गोरखपुर संजय मिश्रा हत्याकांड:- बंटी दो दिन पुलिस रिमांड में ,लल्लू अभी भी फरार

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
जबलपुर। गोलबाजार में चाकूबाजी करने के बाद गोरखपुर गुरुद्वारे में गोलीकांड करते हुए 50 वर्षीय संजय मिश्रा की हत्या करने वाले कुख्यात बदमाश बंटी तिवारी को पुलिस ने सोमवार को न्यायालय के समक्ष पेश किया जहां से उसे दो दिन की रिमांड में लिया है।
जिससे पुलिस सघन पूछताछ कर रही है। उसने अपने एक साथी का नाम उगल दिया है। जिसकी भी तलाश जारी है। वारदात में प्रयुक्त पिस्टल और मोटर सायकिल की बरामदगी के प्रयास भी किए जा रहे है। पूछताछ में बंटी पुलिस को गुमराह कर रहा है।
विदित हो कि 31 अक्टूबर को लार्डगंज थाना अंतर्गत गोलबाजार के समीप स्थित बाबा होटल में यादव कॉलोनी निवासी बंटी तिवारी अपने साथी के साथ पहुंचा था जहां रात्रि 9:15 बजे होटल कर्मी अजय मिश्रा 25 वर्षीय निवासी कटनी पर चाकू से हमला किया था। इसके बाद बंटी ने गोरखपुर निवासी 50 वर्षीय संजय मिश्रा का फोन कर मिलने बुलाया और रात्रि 11 बजे बंटी तिवारी ने संजय की गोली मारकर दी थी। 1 नवम्बर को सुबह इलाज के दौरान संजय ने मेडिकल कॉलेज में दम तोड़ दिया था। लार्डगंज ने जहां चाकूबाजी तो गोरखपुर पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर किया था। जिसके बाद पुलिस ने बंटी को रायपुर से गिरफ्तार किया था। अब तक की जांच में यह बात सामने आई है कि संजय ने बंटी के खिलाफ चल रहे एक प्रकरण में गवाही बदली थी इसके उसे डेढ़ लाख मिलने वाले थे। पैसे के लेनदेन पर ही बंटी और संजय मेें विवाद चल रहा था और इसकी के चलते उसकी हत्या कर दी गई। प्रकरण में एक अन्य आरोपी का नाम भी सामने आया है जिसकी भी पुलिस सरगर्मी से तलाश कर रही है। सूत्र बताते है कि सागर निवासी लल्लू भगवानदास को भी आरोपी बनाया गया है।पुलिस सूत्रों के मुताबिक बंटी तिवारी से पूछताछ में यह बात सामने आई कि बंटी ने संजय को फोन कर मालवीय चौक में बुलाया था जहां पैसे के लेनदेन पर दोनों के बीच विवाद हुआ। इसके बाद संजय चला गया और बंटी भी उसका पीछा करते हुए गुरूद्वारे के पास पहुंच गया जैसे ही संजय घर के समीप पहुंंंचा तभी बंटी ने गोली चला दी। पूछताछमें बंटी ने बताया कि वह संजय को चमकाना चाह रहा था और गोली उसके पैर में मारना चाह रहा था लेकिन निशाना चूक गया और उसकी हत्या हो गई।

मालवीय चौक में हुआ था विवाद
बताया जाता है कि बंटी तिवारी ने पूर्व में किसी को अड़ी देकर 20 हजार रूपए वसूले थे। गोरखपुर थाने में बंटी के खिलाफ प्रकरण दर्ज हुआ था। इसी प्रकरण मेें संजय मिश्रा बंटी के खिलाफ गवाह बना था। बंटी ने इस प्रकरण में गवाही बदलने के लिए संजय से कहा था तो संजय मान गया था और इसके बदले में डेढ लाख की मांग की थी। संजय ने मामले में गवाही भी बदल दी थी। डेढ लाख के लेनदेन को लेकर ही दोनों मेें विवाद चल रहा था