धर्मावलंबियों ने कहा…मनुष्यों के पापों से उनको बचाने किए खुद के प्राण न्यौछावर…
जबलपुर,यशभारत। आज गुड फ्राईडे है जिस दौरान प्रभु ईशू मसीह के भक्त उनके बलिदान को याद कर आराधना में लीन है। जबलपुर में भी चर्चों के पास धर्मावलंबियों द्वारा प्रभु ईशू मसीह के बलिदानों का सजीव मंचन किया गया। इस दौरान संजय मैथ्यूज ने कहा कि दो हजार साल पहले प्रभु ईशू ने गौशाला में जन्म लिया और फिर वे मनुष्यों को बेहद चाहने लगे। प्रभु ईशू का लोगों से जुड़ाव इस कदर हो गया कि मनुष्यों के पापों से उन्हें बचाने के लिए उन्होनें खुद के प्राण न्यौछावर कर दिए। संजय के अनुसार प्रभू ईशू की कब्र अभी खाली है और वे अभी जीवित है। और पूरी दुनिया के मनुष्यों के पापों को बचाने का कार्य कर रहे हैं।
००००००००