जबलपुरमध्य प्रदेशराज्य
जबलपुर में सोना-चांदी के रेटः 600 रूपए महंगा हुआ सोना, चांदी में भी इतना ही उछाल
जबलपुर, यशभारत। सोना-चांदी में बीते कई दिनों से बढ़त बनी हुई है। सराफा बाजार जबलपुर में सोना-चांदी दोनों में 600 रूपए बढ़त देखने को मिली। बुधवार को सराफा बाजार में सोने के रेट 75500 थे यही रेट गुरूवार को 76100 हो गए। चांदी की बात करें तो बुधवार को सराफा बाजार में 83700 बिकी तो गुरूवार को चांदी 84300 पहुंच गई। सराफा बाजार के ज्वेलर्स नीलेश सोनी का कहना है लगातार सोना-चांदी में बढ़ोत्तरी देखने को मिलेगी। सोने में थोड़ा कम हो सकता है परंतु ज्यादा अंतर देखने को नहीं मिलेगा।