जबलपुरमध्य प्रदेशराज्य
जबलपुर में सोने-चांदी के रेटः सोना फिर हुआ महंगा, चांदी ने भी दिखाए तेवर

जबलपुर, यशभारत। सराफा बाजार जबलपुर में एक बार फिर सोना ने उछाल मारा है जबकि चंादी ने भी तेवर दिखाएं। शनिवार-रविवार की तुलना में सोना 330 रूपए महंगा हुआ जबकि चांदी 500 रूपए उछाल देखने को मिला है। शनिवार-रविवार को 25 कैरेट सोने के रेट 70020 थे जबकि सोमवार को बाजार खुलने के बाद इसी रेट में इजाफा हुआ और सोना 70350 पहंुच गया। चांदी प्रति किलो शनिवार-रविवार को 76000 थी सोमवार को इस रेट में 500 रूपए की बढ़ोत्तरी हुई।







