जबरदस्त वैरिएंट के साथ Maruti Suzuki Fronx के साथ जाने, 12 मॉडल्स की क्या होगी कीमत

जबरदस्त वैरिएंट के साथ Maruti Suzuki Fronx के साथ जाने, 12 मॉडल्स की क्या होगी कीमत जाने हाल में ही मारुति सुजुकी ने अपने एसयूवी फ्रॉन्क्स में मॉडल्स की के प्राइज की लिस्ट निकाली है। जो इंडियन मार्केट में पेश है। इसकी कीमत 7.46 लाख से 13 लाख तक रखी गयी है। आप भी अगर इन दिनों फ्रॉन्क्स एसयूवी खरीदने की सोच रहे हैं तो हम आपको मारुति की इस फीचर लोडेड एसयूवी के सभी वेरिएंट की कीमत बताने जा रहे हैं।
जबरदस्त वैरिएंट के साथ Maruti Suzuki Fronx के साथ जाने, 12 मॉडल्स की क्या होगी कीमत

Maruti Suzuki Fronx के 12 मॉडल्स की कीमत
Maruti Suzuki FRONX Sigma वेरिएंट की कीमत 7.46 लाख रुपये
Maruti Suzuki FRONX Delta वेरिएंट की कीमत 8.32 लाख रुपये
Maruti Suzuki FRONX Delta Plus वेरिएंट की कीमत 8.72 लाख रुपये
Maruti Suzuki FRONX Delta AMT वेरिएंट की कीमत 8.88 लाख रुपये
Maruti Suzuki FRONX Delta Plus AMT वेरिएंट की कीमत 9.28 लाख रुपये
Maruti Suzuki FRONX Delta Plus Turbo वेरिएंट की कीमत 9.72 लाख रुपये
Maruti Suzuki FRONX Zeta Turbo वेरिएंट की कीमत 10.55 लाख रुपये
Maruti Suzuki FRONX Alpha Turbo वेरिएंट की कीमत 11.47 लाख रुपये
Maruti Suzuki FRONX Alpha Turbo DT वेरिएंट की कीमत 11.63 लाख रुपये
Maruti Suzuki FRONX Zeta Turbo AT वेरिएंट की कीमत 12.05 लाख रुपये
Maruti Suzuki FRONX Alpha Turbo AT वेरिएंट की कीमत 12.97 लाख रुपये
Maruti Suzuki FRONX Alpha Turbo DT AT वेरिएंट की कीमत 13.13 लाख रुपये
ऊपर दी गयी कीमत मारुति सुजुकी के गाड़ियों के प्राइस है। जो एक्स शोरूम प्राइस हैं।

इंजन और माइलेज
मारुति सुजुकी फ्रॉन्क्स को 3 डुअल टोन और 7 सिंगल टोन कलर ऑप्शन में पेश किया गया है। 5 सीटर इस माइक्रो एसयूवी का बूट स्पेस 308 लीटर का है। इसमें माइल्ड हाइब्रिड टेक्नॉलजी से लैस 1 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन और 1.2 लीटर डुअलजेट पेट्रोल इंजन ऑप्शन देखने को मिलते हैं।
फीचर्स
मारुति सुजुकी फ्रॉन्क्स के फीचर्स की बात करे तो इसमें वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कार प्ले सपोर्ट वाला 9 इंच का टचस्क्रीन, वायरलेस चार्जिंग, हेड-अप डिस्प्ले, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, क्रूज कंट्रोलइन्फोटेनमेंट सिस्टम जैसे स्टैंडर्ड फीचर्स दिए गए है।
फ्रॉन्क्स में 5 स्पीड मैनुअल और 6 स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन विकल्प दिया गया है। माइलेज की बात करें तो इसकी फ्यूल एफिसिएंसी 20.1kmpl से लेकर 22.89kmpl तक है।
यह भी पढ़े :-
जबरदस्त वैरिएंट के साथ Maruti Suzuki Fronx के साथ जाने, 12 मॉडल्स की क्या होगी कीमत