रांझी के जबलपुर इंजीनियर महाविद्यालय में स्थापित हो ग्लोबल स्किल पार्क
मुख्यमंत्री से कैंट विधायक अशोक ईश्वरदास रोहाणी ने मिलकर रखी मांग

जबलपुर, यशभारत। मुख्यमंत्री शिवराज सिंग चौहान ने बजट में यह घोषणा की थी कि जबलपुर में ग्लोबल स्किल पार्क की स्थापना की जाएगी। इस कार्य हेतु भूमि का चयन करने संबंधी निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए गए थे ।आज मुख्यमंत्री निवास पर कैंट विधायक अशोक ईश्वरदास रोहाणी ने मुख्यमंत्री से भेंट कर इस बात की मांग रखी है कि ग्लोबल स्किल पार्क के लिए आवश्यक जमीन की उपलब्धता जबलपुर इंजीनियरिंग महाविद्यालय रांझी में उपलब्ध है। जबलपुर का यह शासकीय इंजीनियरिंग महाविद्यालय 1947 से स्थापित एक प्रतिष्ठित संस्थान है और ग्लोबल स्किल पार्क हेतु सर्वाधिक उपयुक्त जगह है । विधायक रोहाणी ने मुख्यमंत्री को बताया कि यहां पर ग्लोबल स्किल पार्क की स्थापना से शहर के आईटीआई पॉलिटेक्निक और इंजीनियरिंग महाविद्यालय के छात्रों को उन्नत प्रौद्योगिकी नवीन प्रयोगशालाओं में प्रायोगिक कार्य, प्रोजेक्ट कार्य और स्टार्टअप से संबंधित कार्य करने का अवसर प्राप्त होगा एवं पूरे जिले के विद्यार्थियों को इसका लाभ मिलेगा।