जबलपुरदेश

स्वस्थ दिल का राज “वर्ल्ड हार्ट डे 2024” प्रतिदिन 40 मिनट्स का समय अपने हृदय के लिये ज़रूर दीजिए,मुस्कुराते रहिए चलते रहिए दिल धड़कने दीजिए ,विश्व हृदय दिवस पर गोल्डन अस्पताल से निकली जागरूकता रैली

 

जबलपुर यश भारत।प्रतिदिन 40 मिनट्स का समय अपने हृदय के लिये ज़रूर दीजिए”“मुस्कुराते रहिए चलते रहिए दिल धड़कने दीजिए”ऐसे ही कुछ दिल छूने वाली बातों के साथ महाकौशल के सुप्रसिद्ध हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ० पुष्पराज पटेल, प्रसिद्ध महिला रोग विशेषज्ञ डॉ० कावेरी शा पटेल के निर्देशन में, गोल्डन हार्ट हॉस्पिटल के तत्वाधान में वर्ल्ड हार्ट डे के उपलक्ष्य में स्वास्थ्य के प्रति विशाल जागरूकता रैली का आयोजन कर जनता को अपने दिल का ख़्याल कैसे रखना है के बारे में जानकारी प्रदान की।

इस सुअवसर पर जबलपुर ज़िले के लोकप्रिय सांसद आशीष दुबे जी के द्वारा स्वास्थ्य रैली को संबोधित कर झंडा दिखाकर शुभारंभ किया गया। स्वास्थ्य रैली के ऊपर सुंदर गुलाब पुष्प वर्षा कर मनमोहक दृश्य प्रदर्शित किया गया।

Screenshot 2024 09 29 14 16 41 77 92460851df6f172a4592fca41cc2d2e6

2014 से डॉ० पुष्पराज कर रहे हैं रैली का आयोजन

ज्ञात हो कि डॉ० पुष्पराज पटेल के द्वारा सन् 2014 में पहली बार इस तरह की रैली का आयोजन कर दिल के और स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता का अभियान चलाकर इस अनूठी पहल की शुरुआत जबलपुर संस्कारधानी में की गई थी और आज सन् 2024 में यह अपने सफलतम 10वें वर्ष में प्रवेश कर गई है।डॉ० पुष्पराज पटेल के द्वारा अपने सरल, सहज, मुस्कुराहट भरे व्यक्तित्व के साथ पिछले 10 वर्षों से चिकित्सा सेवा को नये आयामों में गतिमान करने का संकल्प अनवरत जारी है।

IMG 20240929 WA0023यश भारत के संस्थापक आशीष शुक्ला का हुआ रैली कार्यक्रम के दौरान  स्वागत ,कहा-प्रत्येक वर्ग के लोगों ने भाग लेकर स्वस्थ हृदय की परिकल्पना को किया चरितार्थ-जबलपुर शहर के गणमान्य नागरिक, प्रसिद्ध व्यापारी, चिकित्सा जगत के दिग्गज, नर्सिंग स्टाफ, बड़े, बुजुर्ग, बच्चे, महिलाएँ सभी ने बहुत संख्या में भाग लेकर स्वस्थ हृदय की परिकल्पना को चरितार्थ किया और स्वास्थ्य रैली के उद्देश को सफल बनाया। यश भारत के संपादक आशीष शुक्ला, विद्या भारती के ज़िला सचिव विवेक चौधरी, अंकित चौधरी, आई०एम०ए० पूर्व अध्यक्ष डॉ० पाठक, डॉ० साहू, डॉ० अजय सेठ, डॉ० राजीव सावंत, डॉ० नीरज जैन, डॉ० अनुमिति, डॉ० अनिवेष, डॉ० लवली, डॉ० विपिन, डॉ० गिरीष एवं अन्य डॉ० उपस्थित थे।

डॉ० पुष्पराज, डॉ० कावेरी ने रैली के समापन में सभी को दिया साधुवाद

सुबह 8 बजे से आयोजित विश्व हृदय स्वास्थ्य रैली में डॉ० पुष्पराज पटेल के बचपन के मित्रों आशीष इन्दुरख्या(आशू), अंशुल ब्योहार, प्रदीप जटिया, अमित अग्रवाल, गौरव त्रिवेदी, अजय पाठक, रोहित यादव, राहुल दुबे, अनुराग की उपस्थिति उल्लेखनीय रही।डॉ० पुष्पराज, डॉ० कावेरी के द्वारा रैली के समापन अवसर पर सभी को साधुवाद देकर सभी के स्वस्थ हृदय और स्वस्थ जीवन की कामना के साथ सभी आगंतुकों को धन्यवाद दिया।रैली के समापन के पश्चात् रैली में शामिल समस्त आगंतुकों को ससम्मान स्वास्थ्य उपयोगी स्वल्पाहार करवाकर सभी के साथ संवाद किया गया। इस अवसर पर गोल्डन हार्ट हॉस्पिटल के समस्त उपस्थित डॉ०, स्टाफ, कर्मचारियों का सहयोग और उत्साह काबिले तारीफ़ था।डॉ० पुष्पराज पटेल के द्वारा वर्ल्ड हार्ट डे 2024 के सुअवसर पर फ्री चेक अप कैम्प लगाकर बहुतायत में जाँच की गई और लोगों को स्वास्थ्य लाभ प्रदान किया गया।डॉ० कावेरी के द्वारा इस सुअवसर पर विभिन्न प्रतियोगी गतिविधियों के आयोजन के साथ रविवार के अवकाश का सभी को आनंद करवाया गया।

  • विधायक ने दिए स्मृति चिन्ह –वर्ल्ड हार्ट डे के सुअवसर पर उत्तर मध्य विधानसभा के लोकप्रिय विधायक जनसेवक डॉ० अभिलाष पांडे जी के द्वारा स्मृति चिन्ह प्रदान किए गए और #CPRTraining को बहुतायत में आम जनता को सिखाने की मुहिम को प्रोत्साहन दिया।पूरी रैली और कार्यक्रम के दौरान भारी संख्या में उपस्थित जबलपुर की स्वास्थ्य के प्रति जागरूक जनता ने यातयात नियमों का पालन कर जबलपुर संस्कारधानी के नाम को चरितार्थ किया।IMG 20240929 WA0077 1

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button