जबलपुरमध्य प्रदेशराज्य

सेना में दम दिखाएंगी युवतियां, अग्निवीर परीक्षा में शामिल हुई 292 अभ्यार्थी

WhatsApp Icon
Join Yashbharat App

 

जबलपुर, यशभारत। भारतीय सेना में अब युवकों के साथ युवतियां भी जाने के लिए तैयार है। जबलपुर में अग्निपथ योजना के तहत हो रही अग्निवीरो की भर्तियों में युवतियां भी आगे आ रही है जिनमें की गजब का उत्साह देखा जा रहा है। महिलाओं की अग्निपथ योजना के तहत सेना पुलिस में महिला अग्निवीरों की भर्ती शुरू हुई है। जम्मू एंड कश्मीर राइफल्स रेजीमेंटल मैदान में युवतियों की भर्ती शुरू हुई है। पहले दिन 896 युवतियों को बुलाया गया है। जबकि समापन के दूसरे दिन 292 अभ्यार्थियों ने हिस्सा लिया।

41

जबलपुर भर्ती कार्यालय के अनुसार जो रैली आयोजित की गई है उसमें उम्मीदवारो को सुबह प्रवेश दिया गया है। अब केवल मध्यप्रदेश के जिलों की युवतियों को परीक्षा में शामिल किया जाएगा। वे भी दौड़ के अलावा दूसरी विधाओं में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेगी। सेना हेड क्वार्टर कि इस रैली के लिए मध्य प्रदेश छत्तीसगढ़ से 32934 आवेदन प्राप्त हुए थे, इसमें मध्य प्रदेश से 27157 और छत्तीसगढ़ से 5777 आवेदन आए थे।

40

महिला अग्निवीर भर्ती में शामिल होने भोपाल से आई राखी परिहार ने बताया कि वह कड़कड़ाती ठंड होने के बाद भी आपने परिवार वालों से जिद करके जबलपुर अग्निवीर भर्ती में शामिल होने आई है। दौड़ और लंबी कूद को उसने पास कर लिया है। अब जल्द से जल्द सेना में भर्ती होकर देश सेवा करना है, वही अंकिता ने बताया कि बचपन से उसकी इच्छा थी कि सेना में भर्ती होकर देश के लिए कुछ करें और आखिरकार अब वह सपना पूरा हो रहा है।

अग्नीपथ योजना के तहत जबलपुर के जम्मू एवं कश्मीर राइफल्स रेजिमेंटल सेंटर में आयोजित हो रही अग्निवीरों की भर्ती को लेकर सेना के अधिकारियों को कहना है कि भर्ती को लेकर युवतियों में खासा जोश भी देखा जा रहा है। हमारी कोशिश यह रहेगी कि सेना में जो भी युवतियां भर्ती हो वह पूरी तरह से फिट हो। मध्य भारत एरिया के लेफ्टिनेंट जनरल एम.के दास ने बताया कि अग्नीपथ योजना के तहत हो रही है भर्तियो में जो महिलाएं आ रही है उनमें से कई एन.सी.सी कैडेट की है तो कई स्पोर्ट्स में स्टेट प्लेयर हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button