घाट महोत्सव हंगामा मामला: राहुल मिश्रा और आदित्य श्रीवास्तव पर हुई FIR

जबलपुर यश भारत। गुरुवार की रात भेड़ाघाट बायपास के पास स्थित एक निजी रिसोर्ट में घाट महोत्सव कार्यक्रम के दौरान हुए हंगामा के मामले में कलेक्टर दीपक सक्सेना द्वारा कड़ा रुख अपनाते हुए तहसीलदार के माध्यम से पूरे इवेंट को मैनेज करने वाले राहुल मिश्रा और आदित्य श्रीवास्तव के खिलाफ धोखाधड़ी सहित विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कराया है। जानकारी के मुताबिक गुरुवार को भेड़ाघाट बायपास स्थित एक निजी रिसोर्ट में गायक व एक्टर पीयूष मिश्रा और कॉमेडियन सुनील ग्रोवर का शो आयोजित होना था। लेकिन येन मौके पर दोनों ही कलाकार कार्यक्रम स्थल पर नहीं पहुंचे जिसके चलते वहां दर्शकों ने जमकर हंगामा किया । वजह बताई जा रही है कि आयोजको द्वारा दोनों ही कलाकारों को पूरी पेमेंट का भुगतान नहीं किया था जिसके चलते वे अपना परफॉर्मेंस देने नहीं पहुंचे जबकि वे जबलपुर में मौजूद थे।
पूरे मामले को प्रशासन ने गंभीरता से लेते हुए यह कार्रवाई की है। जिसमें राहुल मिश्रा को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर चुकी थी और आगे जांच पड़ताल में जुटी हुई है। इस पूरे शो की टिकट ऑनलाइन व काउंटर के माध्यम से बेची गई थी । जिसमें लगभग 1500 से 2000 लोग पहुंचे हुए थे। जिन्होंने 600 से 3500 रुपए तक की टिकट खरीदी थी।