जबलपुरदेशमध्य प्रदेश
लुधियाना में गैस लीक, बच्चों समेत 9 लोगों की मौत:रिहायशी इमारत में रिसाव के बाद 11 लोग बेहोश

also reed..CRIME NEWS JABALPUR, शक्तिपुंज एक्सप्रेस मैं घेराबंदी कर पकड़ा सवा करोड़ का सोना
पंजाब के लुधियाना में रविवार गैस लीक होने से 9 लोगों की मौत हो गई। मृतकों में बच्चे भी शामिल हैं। हादसा ग्यारसपुरा स्थित एक इमारत में सुबह 7:15 बजे हुआ। लुधियाना की एसडीएम स्वाति ने बताया कि गैस रिसाव के बाद 11 लोग बेहोश हो गए। फायर ब्रिगेड, पुलिस और NDRF की टीम मौके पर मौजूद है। पूरे इलाके को सील कर दिया गया है।
यहां की विधायक राजिंदरपाल कौर ने कहा कि इमारत में मिल्क बूथ बना था और जो भी सुबह यहां दूध लेने गया वह बेहोश हो गया। इसके बाद घटना का पता चला। जहां गैस रिसाव हुआ है, उस इमारत के 300 मीटर के दायरे में जाने पर लोग बेहोश हो रहे हैं। किस गैस का रिसाव हुआ और इसकी वजह क्या है, यह जानकारी अभी नहीं आई है।