स्वीमिंग पूल में कूदने से मना करने पर भड़के युवकों ने किया जमकर हंगामा , कोच व कर्मचारियों के साथ की मारपीट
जवाब में कर्मचारियों ने भी किया हमला

जबलपुर,यशभारत। भंवरताल गार्डन के पास स्थित नगर निगम के स्वीमिंग पूल में मंगलवार सुबह उस वक्त हड़कंप मच गया जब स्वीमिंग करने से मना करने पर वहां पहुंचे युवकों ने कोच व कोच के अन्य साथियों के साथ जमकर मारपीट कर दी। मारपीट की सूचना पर मौके पर ओमती पुलिस पहुंची और घायलों को मुलायजा के लिए अस्पताल लेकर गई। पुलिस ने शिकायत पर मामला जांच में लिया है। पूरी मारपीट की घटना का वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें स्पष्ट दिख रहा है कि किस कदर हमला किया जा रहा है।
मध्यप्रदेश तैराकी संघ के सहसचिव सुनील कुमार पटैल ने बताया कि स्वीमिंग पूल में कूदने और स्वीमिंग करने की शिफ्ट सुबह 8 से 9 बजे तक चलती है। इसके बाद कुछ युवक वहां आए और मना करने के बाद भी स्वीमिंग पूल में कूदने लगे। इसी दौरान एक युवक ने कोच के साथ गालीगलौज करके अभद्रता की जब उसका विरोध किया गया तो उसने अपने दोस्तों, रिश्तेदारों को बुलाकर कोच सहित स्वीमिंग पूल के अन्य कर्मचारियों के साथ मारपीट कर दी। इस मारपीट के दौरान सुनील के चेहरे में चोटें आई हैं।
वहीं दूसरी तरफ स्वीमिंग पूल में आए आदर्श गुप्ता नामक युवक ने मीडिया को बताया कि भंवरताल स्वीमिंग पूल के कोच और कर्मचारी उन्हें बाहर नहीं निकलने दे रहे थे जिस बात पर विवाद हुआ और फिर कोच ने कर्मचारियों के साथ मिलकर उसके साथ मारपीट कर दी जिससे उसके चेहरे में चोटें आईं हैंं।
चेतावनी बोर्ड में लिखा है स्पष्ट आदेश
भंवरताल स्वीमिंग पूल में स्पष्ट शब्दों में चेतावनी बोर्ड लगा हुआ है जिसमें यह कहा गया है कि पूल में कूदना मना है , दौड़ना मना है और कोच की बिना अनुमति के अंदर स्वीमिंग पूल में जाना मना है।