जबलपुरमध्य प्रदेश

एक ही परिवार के चार लोगों की मौत, चलती कार में पलट गया तेज रफ्तार हाइवा

जबलपुर यश भारत।सिंगरौली जिले में रविवार को एक दर्दनाक हादसा हो गया। इस हादसे में एक ही परिवार के चार लोगों की मौके पर मौत हो गई। मृतक की पहचान सिंगरौली जिले के खुटार की हुई है। परिवार के सभी सदस्य सिंगरौली से वाराणसी जा रहे थे। पुलिस मामले की जांच कर रही है।यूपी के सोनभद्र जिले में रविवार को एक हादसा हुआ जिसमें मध्य प्रदेश के सिंगरौली जिले के रहने वाले चार लोगों की मौत हो गई। हादसे में मारे गए लोगों की पहचान एक ही परिवार के सदस्यों को रुप में हुई है। जानकारी के अनुसार परिवार सिंगरौली जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र के खुटार का रहने वाला था। एक ही परिवार के चार लोगों की मौत के बाद गांव में मातम पसर गया है। बताया जा रहा है कि परिवार के चार लोग कार से वाराणसी जा रहे थे तभी सामने से आ रहा एक तेज हाइवा अनियंत्रित होकर कार के ऊपर ही पलट गया।कोतवाली थाना प्रभारी सुधेश तिवारी ने बताया कि राखड लोड हाइवा वाहन कार पर अचानक पलट गया। जिससे कार में बैठे चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। यह हादसा सोनभद्र के रेनुकूट के पास हुआ है।बताया जा रहा है कि राखड़ लोड हाइवा वाहन तेज रफ्तार गति से जा रहा था तभी सामने से आ रही एक कार को देखकर हाइवा चालक नियंत्रण खो बैठा। हाइवा अनियंत्रित होकर कार पर पलट गई जिस कारण से कार सवार लोगों की मौत हो गई। फिलहाल मृतकों के शव को राखड़ से निकाला जा रहा है। पुलिस प्रशासन की टीम रेस्क्यू में जुटी हुई है। वहीं, हादसे के बाद हाइवा चालक फरार बताया जा रहाहै।

Related Articles

Back to top button
WhatsApp Icon Join Youtube Channel