जब फफक फफक कर रोने लगे भाजपा नेता -पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष वरिष्ठ भाजपा नेता सुरेंद्र जैन ने दिया भाजपा से इस्तीफा
पार्टी में उपेक्षा का लगाया आरोप, विधानसभा चुनाव में रखी थी दावेदारी
जबलपुर यश भारत। मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव की उल्टी गनती शुरू हो गई है। बता दें कि प्रदेश में एक 17 नवम्बर को मतदान होने हैं। वहीं, 3 दिसंबर को मतगणना होगी। चुनाव की तारीख नजदीक आते ही सभी पार्टियों ने अपनी कमर कस ली है। वहीं, टिकट नहींं मिलने से नाराज कार्यकर्ताओं का पार्टीयों में दल-बदल का दौर भी तेजी से हो रहा है। इसी बीच खबर सामने आई है कि सुरेंद्र जैन ने BJP से इस्तीफा दे दिया है।सुरेंद्र जैन हरदा के पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष रहे हैं। इसी बीच बीजेपी पर गंभीर आरोप लगाते हुए उन्होंने BJP में सभी पदों से इस्तीफा दो दिया है। सुरेंद्र जैन का आरोप है कि BJP पार्टी सिर्फ परिवार वाद चला रही है। BJP पार्टी BJP न रहकर कमल पटेल की पार्टी हो गई है।आयोजित पत्रकार वार्ता में पत्रकारों से रूबरू होते हुए श्री जैन ने कहा की पार्टी के सिद्धांतों का उपहास उड़ा कर अवैध रेत खनन करवाने वाले, अवैध गतिविधियों का संरक्षण करने वाले आज सर्वेसर्वा है। पार्टी के आदर्शों ओर सिद्धांतों को मानने वाले लोगों की उपेक्षा की जा रही है । इन सब बातों से दुखी होकर अंतत: में भाजपा के सभी पदों से इस्तीफा देते हुए प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे रहा हूं ।निर्दलीय चुनाव लड़ने ओर कांग्रेस ज्वाइन करने पर कहा कि मिडिया ओर जनता जो निर्णय लेगी वो उस पर अंतिम निर्णय लेंगे ।