जबलपुरदेशभोपालमध्य प्रदेशराज्य

पूर्व मंत्री ने प्रोफाइल से ‘कांग्रेस लोगो’ हटाया:कमलनाथ समर्थक सज्जन वर्मा बोले- मेरे नेता आहत हैं, बात मान-सम्मान और स्वाभिमान की

पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के बीजेपी में शामिल होने की अटकलों को इंदौर के पूर्व मंत्री सज्जन वर्मा ने और हवा दे दी। कमलनाथ के खास माने जाने वाले वर्मा ने आज शनिवार दोपहर अचानक अपना सोशल मीडिया एकाउंट से कांग्रेस हटा दिया है। पहले कांग्रेस के पंजे के चिह्न के साथ फोटो थी। वर्मा अभी इंदौर में ही हैं। इंदौर के अन्य कमलनाथ समर्थक नेता वेट एंड वॉच की स्थिति में बने हुए हैं। इंदौर, देवास के कुछ नेता उदयपुर में हैं।

कमलनाथ के बीजेपी में जाने के सवाल पर कहा कि उनके साथ 40 साल से जुड़ा हूं। वे ही मेरे नेता हैं। वे जहां रहेंगे, मैं भी उनके साथ रहूंगा। यह मेरा मोरल दायित्व है।

सज्जन वर्मा ने दावा किया कि मुझे ऐसा लगता है कि मेरे नेता किसी बात से बहुत आहत हुए हैं। व्यक्ति मान सम्मान और स्वाभिमान के लिए राजनीति करता है। यदि यह आहत होता है तो ही निर्णय लेता है। उनसे एक दिन पहले बात हुई थी। उन्होंने मुझसे पूछा था कि अभी जो कुछ चल रहा है, उसमें हमें क्या फैसला करना चाहिए। हमारी आपसी कुछ बातें हुईं जो आपको नहीं बता सकता।

राहुल की न्याय यात्रा की टाइमिंग पर उठाए सवाल

सज्जन ने कहा कि जिस तरह की परिस्थिति पार्टी में है, निर्णय गलत हो रहे हैं। सही समय पर सही निर्णय लिया जाना महत्वपूर्ण है। हमारे नेता राहुल गांधी और कांग्रेस को जब इंडिया गठबंधन के लिए ममता बनर्जी, अखिलेश यादव, अरविंद केजरीवाल से महागठबंधन पर बातचीत करनी चाहिए थी, तब वे यात्रा निकाल रहे हैं।

Related Articles

Back to top button
WhatsApp Icon Join Yashbharat App