जबलपुरमध्य प्रदेश

स्टेशन में फैली अवस्थाओं को लेकर पूर्व वित्त मंत्री ने की नाराजगी व्यक्त

WhatsApp Icon
Join Yashbharat App

निर्धारित समय से लेट रवाना हुई ओवरनाइट नहीं हुई उद्घोषणा प्लेटफार्म की बंद थी लाइट

जबलपुर यश भारत/ मुख्य रेलवे स्टेशन में फैली अवस्थाओं को लेकर पूर्व वित्त मंत्री तरुण भनोट ने स्टेशन डायरेक्टर मृत्युंजय से यहां की व्यवस्थाएं दुरुस्त करने की शिकायत की गई/उल्लेखनीय की पूर्व वित्त मंत्री तरुण भनोट बीती रात ओवरनाइट एक्सप्रेस से भोपाल जाने के लिए मुख्य रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 6 पर पहुंचे हुए थे जहां पर जाकर उन्होंने देखा कि प्लेटफार्म की लाइट बंद पड़ी हुई है एवं उक्त गाड़ी अपने निर्धारित समय से 1 घंटे लेट प्लेटफार्म पर फ्लैश हुई जिसकी उद्घोषणा भी संबंधितों द्वारा नहीं की गई इससे यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा/

c2b6758d b354 48ce 9752 9e45ecc2dcd2 f93cd0f6 33aa 42d3 b8c4 204a28f5cfa8

इस संबंध में वित्त मंत्री श्री भनोट ने यश भारत को जानकारी बताया कि प्लेटफॉर्म नंबर 6 पर बच्चे महिलाएं अंधेरे में फर्श पर लेटे हुए थे उन्होंने बताया कि रेलवे ऐप पर एक मिनट बढ़ रहा था किंतु डिस्प्ले ओवरनाइट ट्रेन का राइट टाइम बता रहा था उन्होंने बताया कि जबलपुर रेलवे स्टेशन में फैली अवस्थाओं की जानकारी पूर्व से भी सामने आ रही है प्लेटफार्म नंबर 6 में रेल यात्रियों की भीड़ भाड़ अधिक होने के कारण यहां पर लाइट का बंद होना जवाबदेह अधिकारियों की लापरवाही को उजागर करता है उन्होंने साफ सफाई व्यवस्था पर भी स्टेशन डायरेक्टर से नाराजगी व्यक्त की रात 1:30 बजे उक्त गाड़ी में मदन महल स्टेशन से गंतव्य की यात्रा करने वाले यात्रियों को भी गाड़ी के इंतजार में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा जिसमें खास कर सीनियर सिटीजन यात्री काफी परेशान देखे गए इस तरह से रेलवे अधिकारियों की लापरवाही के कारण स्टेशन पर तमाम अवस्थाओं को अंबार लगा हुआ है जिस पर उन्होंने काफी आक्रोश व्यक्त किया/

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button