अजमेर दरगाह और खाटू श्याम दर्शन करने गए जबलपुर के युवकों पर राजस्थान में फायरिंग, रांझी निवासी है युवक

जबलपुर यश । भारत राजस्थान के दौसा जिला में अज्ञात बदमाशों ने जबलपुर के चार युवकों पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। इस हमले में अनुराग दुबे (20) नामक युवक घायल हो गया, जिसे जयपुर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।घटना 26 फरवरी की है। जबलपुर के रांझी क्षेत्र के बापू नगर, चुंगी चौकी और चंदन कॉलोनी के रहने वाले जीशान खान (23), अनुराग दुबे (20), अभिषेक मिश्रा (22) और आशुतोष सिंह (22) अजमेर दरगाह और खाटू श्याम जी के दर्शन करने गए थे। दर्शन के बाद चारों युवक जबलपुर लौट रहे थे।26 फरवरी की तड़के सुबह करीब 2 बजे, जयपुर के पहाड़पुर के पास इनकी कार पेट्रोल पंप पर रुकी।पंप में पेट्रोल भरवाते समय कार जीशान चला रहा था, लेकिन उसके बाद अनुराग दुबे कार चलाने लगा था। पंप से करीब 8 किलोमीटर कार आगे आई थी, कि ब्लेक कार में सवार होकर चार लड़कों ने बीच सड़क पर उन्हें रोका और बाहर आने को कहा, इस बीच कार चला रहे अनुराग ने दरवाजा खोलने को मना किया तो उस पर पिस्टल से फायरिंग कर दी।ऐसे में गोली अनुराग के कंधे में जा लगी। इस बीच जीशान तुरंत ही ड्राइविंग सीट पर पहुंचा और कार को तेजी से आगे बढ़ा दिया। बदमाशों ने 8 किलोमीटर तक इनका पीछा किया और कई राउंड फायरिंग की, जिससे कार के शीशे टूट गए। टोल नाका नजर आते ही बदमाश गाड़ी घुमा कर फरार हो गए।
एफआईआर दर्ज, आरोपियों की तलाश जारी
राजस्थान पुलिस ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच की जा रही है। थाना प्रभारी राजेंद्र मीणा ने बताया कि बदमाशों की तलाश जारी है और घायल अनुराग की हालत अब खतरे से बाहर है।