जबलपुरदेशभोपालमध्य प्रदेशराज्य
निवाड़गंज सब्जी मंडी में आग, तीन दुकानें जलकर खाक,
फायर ब्रिगेड ने समय रहते पाया काबू

निवाड़गंज सब्जी मंडी में आग, तीन दुकानें जलकर खाक,
फायर ब्रिगेड ने समय रहते पाया काबू
जबलपुर, यश भारत। निवाड़गंज सब्जी मंडी स्थित बनिहारी गली में शनिवार सुबह अचानक आग लगने से अफरा-तफरी मच गई। आग नाश्ते की एक दुकान से भड़की और देखते-ही-देखते पास की तीन दुकानों को, अपनी चपेट में ले लिया।

स्थानीय लोगों ने बताया कि आग धोखे से लगी, लेकिन तुरंत सूचना फायर ब्रिगेड को दी गई। सूचना मिलते ही दमकल वाहन मौके पर पहुंचे और आग पर काबू पा लिया।
घटना में किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई है, लेकिन दुकानों में रखा सामान जल जाने से आर्थिक नुकसान हुआ है। वहीं बगल के होटल को भी आग की लपटों से खतरा बना रहा, जिसे समय रहते नियंत्रित कर लिया गया।
फायर अधिकारियों के मुताबिक आग पूरी तरह बुझा दी गई है और स्थिति नियंत्रण में है। आग लगने के कारणों की जांच जारी है।







