विजन महल होटल में लगी आग, मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की 6 गाड़ी, किसी भी जनहानि की खबर नहीं

जबलपुर यश भारत।बिलहरी स्थित विजन महल होटल में आग लगने की खबर सामने आ रही है। पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार होटल में शॉर्ट सर्किट के चलते आग फैल गई। रिसेप्शन से होते हुए आग होटल में लगे पर्दों में लग गई जिससे बाद धीरे-धीरे आग बेकाबू हो गई । मौजूदा स्थिति में फायर ब्रिगेड की छह गाड़ियां तुरंत होटल पहुंच गई और लगातार आग बुझाने का कार्य कर रही है वर्तमान जानकारी के अनुसार आग पर काबू पाया जा चुका है और इस दुर्घटना में किसी भी प्रकार की कोई जनहानि की खबर सामने नहीं आई है। वहीं पुलिस प्रशासन को भी जैसे ही इस घटना की खबर लगी थाने का पूरा बल मौके पर मौजूद है।
कुछ देर पहले बिलहरी स्थित होटल में शार्ट सर्किट से आग लगने की दुर्घटना घटी, धीरे-धीरे आग पर काबू पाया जा चुका है और अभी तक किसी भी प्रकार की कोई जनहानि की सूचना नहीं है “नेहरू सिंह खंडाते ,थाना प्रभारी, गोराबाजार”