जबलपुर के रजा चौक में लगी भीषण आग : दिव्यांग वृद्धा की झुलसकरमौत, शॉट सर्किट से लगी आग,एक घायल
जबलपुर, यशभारत। गोहलपुर थाना अंतर्गत रजा चौक में आज अलसुबह एक घर से जब लोगों ने धुंए के उठ रहे गुबार देखे तो चौक पड़े। जिसके बाद लेागों ने घर के अंदर जाकर देखा तो दिव्यांग महिला आग की लपटों में घिरी अचेत पड़ी थी और घर के अंदर रखा गृहस्थी का सामान खाक हो चुका था। सूचना पर पहुंची पुलिस ने आग को तुरंत काबू में किया और महिला को बाहर निकाला। लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। पुलिस ने मर्ग कायम कर, मामला जांच में लिया है। वहीं, एक युवक भी महिला को बचाने के चक्कर में झुलस गया है।
पुलिस ने पूरे मामले की जानकारी देते हुए बताया कि सितारा बेगम उम्र करीब 60 वर्ष घर में अकेली ही रहती थी और दिव्यांग थी। जिसकी आग में झुलसने के कारण दर्दनाक मौत हो गयी। जांच के दौरान पुलिस ने बताया कि ृमृ़तिका घर में अकेली थी और रात में पंखा चालू करके सो गयी। जिसके कारण हुए शॉर्ट सर्किट से आग लग गयी और पूरे घर में फैल गयी। घटना के बाद से क्षेत्र में हड़कंप की स्थिति है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
किराए के मकान में रहती थी मृतिका
जानकारी के अनुसार आनंद नगर कॉलोनी अधारताल में जुबैदा बी के मकान में सितारा बेगम किराए से रहती थी। सोमवार सुबह करीब 6.15 बजे शॉट-सर्किट की वजह से भड़की आग की चपेट में आने से किराएदार सितारा बेगम की दर्दनाक मौत हो गई है जिससे क्षेत्र में हड़कंप मच गया। आग की ऊंची-ऊंची लपटेें देखकर आसपास के लोगों ने तत्काल फायर ब्रिगेड के अमले को सूचना दी। फायर अधिकारी राजेश ने बताया कि सुबह करीब 6.15 मिनट पर मिली सूचना के बाद तत्काल मौके पर फायर ब्रिगेड के 3 वाहन पहुंचे और फिर फायर अमले के द्वारा आग पर काबू पाया गया लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी और बीमार वृद्धा आग से जलकर खाक हो चुकी थी। हादसे में पूरा घरेलू सामान भी जलकर खाक हो गया है।