ओएफके में दो बच्चों के साथ दिखी मादा तेंदुआ..!
आयुध निर्माणी खमरिया (ओएफके) में बच्चों के साथ मादा तेंदुआ को देखा गया है। ओएफके में तेंदुआ की मूवमेंट अक्सर बनी रहती है, लेकिन लंबे समय बाद बच्चों के साथ मादा तेंदुए की मूवमेंट देखी गई है। जिसके बाद कर्मचारियों में दहशत बनी हुई है। दरअसल बच्चों के साथ होने के चलते मादा तेंदुआ उनकी सुरक्षा को लेकर हमलावर हो सकती है। इस बात को ध्यान में रखते हुए कर्मचारियों को सतर्क रहने कहा गया है। बताया जाता है कि गुरुवार की शाम करीब 6.30 बजे फिलिंग सेक्शन 5-6 के कर्मचारियों ने एक बडेÞ तेंदुए को दो छोटे बच्चों के साथ देखा, जिससे यह कयास लगाया जा रहा है कि मादा तेंदुआ अपने बच्चों के साथ वहां आयी थी। ऐसा दावा है
कि कुछ देर में ही मादा तेंदुआ बच्चों के साथ झाड़ियों में ओझल हो गई। इसके पूर्व भी एक सीसीटीवी फुटेज सामने आयी थी, जिसमें एक तेंदुआ ओएफके की चार दीवारी को उछलकर लांघता हुआ नजर आया था।