मध्य प्रदेश

कुएं में डूबने से 2 बच्चों सहित पिता की मौत, धूमा थाना के धपारा ग्राम के समीप खेत की घटना

यश भारत, सिवनी। जिले के धूमा थाना क्षेत्र अंतर्गत धपारा के निकट एक बड़ा हादसा हो गया। जहां नाव में डूबने से पिता समेत दो बच्चों की मौत हो गई।

जानकारी के अनुसार धूमा थाना क्षेत्र के रहने वाले सुभाष पिता गंगाराम साहू का खेत धपारा ग्राम के निकट है। 13 वर्ष की आयु के बच्चों के लिए इसी सफल औषधि में पानी निकाला जा रहा था। और पैरफ़्लेन से वह प्रोटोटाइप में गिर गया। बेटे को प्रोटेस्ट में गिरता देख पिता भी उसे बचाने के लिए प्रोटेस्ट में कूद गया। वहीं उसकी बेटी ने भी अपने भाई और पिता को घर से बाहर निकाल लिया। जहां पानी में डूबने से तीन की मौत हो गई। घटना की जानकारी स्थानीय लोगों ने धूमा पुलिस को दी। सूचना बैठक के बाद पुलिस कार्यालय पर टिपण्णी। और तीर्थ के शव को बाहर से बाहर निकाल कर पंचनामा खोजा गया है। साथ ही तीन मृतकों के शव को शव परीक्षण के लिए मेडिकल हेल्थ सेंटर भेजा जा रहा है। मृतक का नाम सुभाष पिता गंगाराम साहूकार उम्र 50 वर्ष निवासी मोहगांव संत नगर, मृतक पिता सुभाष साहू उम्र 13 वर्ष एवं मृतक पिता सुभाष साहू साहू उम्र 11 वर्ष है। इस मामले में पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार सिंह ने खेत में बने खेत में डूबने से एक व्यक्ति के 2 बच्चों की मौत हो गई है। इस घटना की पुलिस जांच कर रही है।

Related Articles

Back to top button
WhatsApp Icon Join Youtube Channel