चाट का 20 रुपये मांगने पर पिता पुत्र पर चाकू से किया प्राणघातक हमला,
बरेला पुलिस से दी मामले में जानकारी

चाट का 20 रुपये मांगने पर पिता पुत्र पर चाकू से किया प्राणघातक हमला,
बरेला पुलिस से दी मामले में जानकारी
जबलपुर, यश भारत। घटना में घायल हुए पिता पुत्र बरेला थाना क्षेत्र की रहने बाले है और पिता पुत्र ने समाधि मेला में चाट का ठेला लगाकर व्यापार कर रहे थे, जहां अधारताल थाना क्षेत्र का बदमाश लकी पटेल चाट खाने के बहाने दुकान पर पहुंचा और चाट खाने के बाद पैसे देने से मना कर दिया, इसी बात पर गाली गलौज करते हुए पिता पुत्र पर लकी पटेल ने चाकू से हमला कर लिया और घटना को अंजाम देने के बाद मौके से फरार हो गया,
बरेला पुलिस से दी पूरे मामले में जानकारी
थाना बरेला चौकी गौर में मारपीट मे घायल को उपचार हेतु मेडिकल कॉलेज में लाये जाने की सूचना पर पहुॅची पुलिस को प्रदुम्य यादव उम्र 24 वर्ष निवासी ग्राम पिण्डरई ने बताया कि वह चाय की दुकान चलाता है,शाम लगभग 4-30 बजे वह एवं उसके पापा मिथलेश यादव समाधि मेला में चाट की दुकान लगाये हुये थे जहॉ लकी पटैल सुहागी वाला आकर उसकी चाट दुकान में चाट खाया और पैसे दिये बिना जाने लगा,उसने चाट के 20 रूपये मांगा तो रूपये देने से मना किया एवं उसके पापा के साथ गाली गलौज करन लगा, उसने गालियां देेने से मना किया तो उसकी गर्दन को पीछे से पकड़ लिया और कमर एवं वायें जांघ में चाकू से जान से मारने नियत से मारकर चोट पहुॅचा दी उसके पापा मिथलेश यादव बीच बचाव करने लगे तो लकी पटैल ने उसके पापा के साथ हाथ मुक्कों से मारपीट कर पापा के नाक मुंह हाथ पैर में चोट पहुॅचा दी। रिपोर्ट पर धारा 296, 118(1), 351 बीएनएस का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
पुलिस अधीक्षक जबलपुर सम्पत उपाध्याय द्वारा घटित हुई घटना को गम्भीरता से लेते हुये आरोपी की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु आदेशित किये जाने पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण सूर्यकांत शर्मा, एवं उप पुलिस अधीक्षक ग्रामीण आकांक्षा उपाध्याय के मार्गनिर्देशन में थाना प्रभारी बरेला विजय कुमार विश्वकर्मा के नेतृत्व में टीम गठित कर लगायी गयी।