भोपाल पुलिस कमिश्नरेट में 14 अधिकारी/कर्मचारियों का विदाई समारोह आयोजित

भोपाल पुलिस कमिश्नरेट में 14 अधिकारी/कर्मचारियों का विदाई समारोह आयोजित
भोपाल, यशभारत। नगरीय पुलिस भोपाल में सराहनीय सेवा देने के बाद सेवानिवृत्त हुए 14 अधिकारी/कर्मचारियों के सम्मान में पुलिस आयुक्त कार्यालय के सभागार में मंगलवार को एक गरिमामय विदाई समारोह आयोजित किया गया।
समारोह के मुख्य अतिथि, पुलिस आयुक्त हरिनारायणाचारी मिश्र ने सेवानिवृत्त हो रहे साथियों को उपहार एवं श्रीफल भेंट कर सम्मानित किया। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि सेवानिवृत्ति जीवन का एक नया और महत्वपूर्ण पड़ाव है, जिसे स्वस्थ एवं सुखमय बिताना चाहिए।
मिश्र ने विशेष रूप से स्वास्थ्य पर ध्यान केंद्रित करने की सलाह दी। उन्होंने कहा, “सेवाकाल के बाद दिनचर्या में आए बड़े बदलाव के कारण अक्सर स्वास्थ्य पर ध्यान नहीं दे पाते हैं। स्वास्थ्य ही सबसे बड़ा धन है, इसलिए हमेशा व्यस्त रहें और फिट रहें।” उन्होंने यह आश्वासन भी दिया कि भोपाल पुलिस परिवार हमेशा उनके साथ है और जरूरत पड़ने पर वे बेझिझक अधिकारियों से संपर्क कर सकते हैं।

सेवाकाल के अनुभव और आभार
विदाई लेने वाले अधिकारियों ने अपने सेवाकाल के दौरान के महत्वपूर्ण अनुभवों को साझा किया। उन्होंने अपने सफल कार्यकाल के पीछे माता-पिता, पत्नी और बच्चों के सहयोग को याद किया और भोपाल पुलिस व मध्यप्रदेश पुलिस विभाग के सभी वरिष्ठों का मार्गदर्शन और सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर सेवानिवृत्त अधिकारियों के परिजनों ने भी पुलिस विभाग के प्रति अपनी भावनाएं व्यक्त कीं, जिसमें कुछ परिजनों ने कविता के माध्यम से सराहना की।
.jpeg)
विदाई पाने वाले प्रमुख व्यक्ति
समारोह में जिन 14 अधिकारियों/कर्मचारियों को विदाई दी गई, उनमें कार्यवाहक उप पुलिस अधीक्षक अनूप सिंह नैन और कार्यवाहक निरीक्षक चतुर्भुज सिंह राठौर सहित सहायक उप निरीक्षक और आरक्षक स्तर के कर्मी शामिल थे।








