जबलपुरदेशभोपालमध्य प्रदेशराज्य
अपने समय के चर्चित पुलिस अधिकारी एमटी बेग पहुंचे यशभारत कार्यालय

जबलपुर, यशभारत। अपने समय के चर्चित पुलिस अधिकारी एमटी बेग यशभारत कार्यालय पहुंचे और संस्थापक आशीष शुक्ला व संपादकीय विभाग के सहयोगियों से मुलाकात की और उन्हें दीपावली की शुभकामनाएं दी इस मौके पर एसपी कार्यालय में पदस्थ मनीष अवस्थी भी उनके साथ मौजूद थे। उल्लेखनीय है कि श्री बेग जबलपुर में गोहलपुर और कोतवाली थाने के सीएसपी रहे और इस दौरान उन्होंने अपनी निर्भीक छबि से लोगों के दिलों में जगह बनाई।
