जबलपुरदेशभोपालमध्य प्रदेशराज्य
राज्यसभा सांसद विवेक तन्खा की फेसबुक आईडी हैक: साइबर क्राइम में शिकायत
जबलपुर। राज्यसभा सांसद और कांग्रेस नेता विवेक कृष्ण तन्खा की फेसबुक आईडी हैक की गई है। इसको लेकर एक शिकायत साइबर क्राइम भोपाल में की गई है। कांग्रेस नेता विवेक तन्खा ने शिकायत में कहा कि हैकर्स द्वारा फेसबुक आईडी को हैक कर अनुचित पोस्ट डाली जा रही है जिससे उनकी छवि पर असर पड़ रहा है। श्री तन्खा ने साइबर क्राइम भोपाल के डायरेक्टर से हैकर्स को तत्काल पकडऩे और कार्रवाई करने को कहा है। श्री तन्खा ने कहा कि फेसबुक में उनके 1 लाख से ज्यादा फॉलोअर्स है और आईडी हैक होने से उनकी छवि धूमिल हो सकती है।