पैसा खाने की मैंने सुन ली तो सीधे सस्पेंड होंगे, किसी की नहीं सुनूंगा’, कैबिनेट मंत्री ने अधिकारी-कर्मचारियों को चेताया

मध्य प्रदेश के राजस्व मंत्री करण सिंह वर्मा ने अधिकारी-कर्मचारियों को चेताते हुए कहा कि पैसा खाने पर सस्पेंड कर दिए जाएंगे. अच्छा काम करोगे तो सम्मान होगा. मंत्री के बयान का वीडियो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.
दरअसल, मध्य प्रदेश के राजस्व मंत्री करण सिंह वर्मा सीहोर जिले की इछावर सीट से बीजेपी विधायक भी हैं. अपने विधानसभा क्षेत्र के खैरी गांव में गुरुवार को मंत्री वर्मा ने ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा’ में भाग लिया.
इस दौरान राजस्व मंत्री करण सिंह वर्मा ने अपने भाषण के दौरान अधिकारी कर्मचारियों को चेताते हुए कहा, ”पैसा खाने की मैंने सुन ली तो सीधे सस्पेंड होंगे. फिर किसी की नहीं सुनूंगा. अच्छा काम करोगे तो सम्मान होगा. किसान हमारे अन्नदाता हैं. इनका पैसा नहीं खा सकते. दिल्ली से प्रदेश तक के बड़े बड़े नेता इछावर को प्रणाम करते हैं. मैं तो जनता के लिए बना हूं.”
बता दें इससे पहले भी मंत्री करण सिंह वर्मा ने मंच से बीते दिनों अधिकारी कर्मचारियों को हिदायत देते हुए कहा था कि किसी को एक पैसा खाने नहीं दूंगा. प्रदेश की मोहन यादव सरकार के कैबिनेट मंत्री का यह बयान भी सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गया था.