जबलपुरदेशभोपालमध्य प्रदेशराज्य
नेत्रदान महादानः पारिवारिक संकल्प से करुणा सावल के नेत्र बनेंगे किसी की जीवन ज्योति
जबलपुर। सहकार नगर एमपीईबी कॉलोनी निवासी सावल परिवार ने वर्षों पूर्व नेत्रदान का संकल्प लिया था। पारिवारिक संकल्प की प्रतिबद्धता को निभाते हुए शुक्रवार को करुणा सावल के निधन के पश्चात् नेताजी सुभाष चंद्र बोस मेडिकल कॉलेज को उनके नेत्र दान कर दिए गए। करुणा सावल के इस संकल्प से किसी को नेत्र रूपी जीवन ज्योति मिलेगी।
श्रीमती करुणा सावल का 79 वर्ष की आयु में निधन हो गया। वे मध्यप्रदेश राज्य विद्युत मण्डल के सेवानिवृत्त कार्यपालक निदेशक स्वर्गीय डीएम सावल की पत्नी, अशोक (राजू) व संजीव की माताजी और हर्षवर्द्धन व सुदर्शन की दादी थीं। अंतिम यात्रा 10 अगस्त को प्रातः 10 बजे निवास 60 सहकार नगर एमपीईबी कॉलोनी डॉ. राय (होम्योपैथिक के पीछे) रामपुर से ग्वारीघाट मुक्ति धाम प्रस्थान करेगी।