जबलपुरभोपालमध्य प्रदेशराज्य

भोपाल भेल परिसर में ऑयल टंकियों में धमाका, भीषण आग से मची अफरा-तफरी; 15 किमी दूर से दिखा धुआं

WhatsApp Icon
Join Yashbharat App

भोपाल, भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड (भेल) के भोपाल स्थित कैंपस में बुधवार को भीषण आग लगने से हड़कंप मच गया। आग भेल परिसर के गेट नंबर 9 के पास स्थित वेस्ट मटेरियल सेक्शन में लगी, जहां ऑयल टंकियों में ब्लास्ट की भी सूचना है। आग इतनी विकराल थी कि उससे उठता काला धुआं 15 किलोमीटर दूर से भी साफ नजर आया, वहीं आग की लपटें 20 फीट तक ऊंची उठती देखी गईं।

इस घटना में हजारों पेड़-पौधे आग की चपेट में आ गए, हालांकि अब तक किसी के हताहत होने या बड़े नुकसान की आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।

 

1745484513 87 1745478484

8 फायर ब्रिगेड और 4 टैंकर मौके पर

आग बुझाने के लिए भेल और नगर निगम की चार-चार फायर ब्रिगेड, साथ ही चार टैंकर मौके पर मौजूद हैं। इसके अलावा मंडीदीप से अतिरिक्त फायर ब्रिगेड को भी बुलाया गया है। आग पर काबू पाने का प्रयास लगातार जारी है।

प्रशासन और सुरक्षा एजेंसियां सतर्क

घटना की सूचना मिलते ही कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह, एसडीएम गोविंदपुरा रवीश श्रीवास्तव, और राज्य मंत्री विश्वास सारंग मौके पर पहुंचे। CISF (केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल) की टीम को भी तत्काल तैनात कर दिया गया है। वर्तमान में घटनास्थल पर आमजन की आवाजाही पूरी तरह से प्रतिबंधित है।

1745484533 52 1745481961

अभी तक कारण स्पष्ट नहीं

आग किस कारण से लगी, इसका अभी तक पता नहीं चल सका है। भेल प्रबंधन और प्रशासनिक अधिकारी स्थिति का आकलन कर रहे हैं, तथा आग पर पूरी तरह काबू पाने में एक से दो घंटे का समय लग सकता है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button