आबकारी विभाग ने 35 लाख की विदेशी शराब की जब्त, आरोपी फरार

आबकारी विभाग ने 35 लाख की विदेशी शराब की जब्त, आरोपी फरार
बावड़िया कलां से 306 बल्क लीटर हाई रेंज अंग्रेजी मदिरा बरामद; एक वाहन भी जब्त
भोपाल,यशभारत। राजधानी में अवैध शराब के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में भोपाल आबकारी विभाग को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। विभाग की टीम ने बावड़िया कलां स्थित एक कॉलोनी परिसर में छापामार कार्रवाई कर 306 बल्क लीटर अवैध विदेशी मदिरा का एक बड़ा जखीरा वाहन सहित बरामद किया। जब्त शराब की कीमत लगभग 35 लाख 60 हजार रुपये आंकी गई है।
मिली जानकारी के अनुसार सहायक आबकारी आयुक्त वीरेंद्र धाकड़ के मार्गदर्शन और नियंत्रण कक्ष प्रभारी रामगोपाल भदौरिया के नेतृत्व में आबकारी टीम ने अवैध शराब के संग्रहण और विक्रय की सूचना पर बावड़िया कलां स्थित आकृति रिट्रीट कॉलोनी परिसर में घेराबंदी की। टीम ने सूचित वाहन को रोककर तलाशी लेने का प्रयास किया, लेकिन वाहन चालक/आरोपी मौके का फायदा उठाकर फरार हो गया। इसके बाद वाहन की विधिवत तलाशी ली गई। तलाशी के दौरान वाहन से विभिन्न हाई रेंज ब्रांड की अंग्रेजी शराब के 34 कार्टून बरामद हुए, जिसमें कुल 306 बल्क लीटर शराब थी।
फरार आरोपी के विरुद्ध मप्र आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34(1) क, 34(2) के तहत प्रकरण कायम कर लिया गया है। सहायक आबकारी आयुक्त धाकड़ ने बताया कि आरोपी की तलाश तेजी से की जा रही है और जल्द ही उसे गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जाएगा। धाकड़ ने यह भी स्पष्ट किया कि अवैध शराब के कारोबार के खिलाफ विभाग द्वारा लगातार बड़ी कार्यवाहियां की जा रही हैं और यह अभियान आगे भी सख्ती से जारी रहेगा। कार्रवाई के दौरान पूरा मैदानी जिला आबकारी अमला मौजूद रहा।







