
जबलपुर यश भारत। जिला प्रशासन चाहे जितनी भी शक्ति कर ले व्यापारी और गोदाम संचालक अपनी मनमानी करने से बाज नहीं आ रहे हैं। अभी तीन दिन पहले ही मझौली के निशिका वेयरहाउस में गोदाम परिसर में धान रखने की शिकायत सामने आई थी जिसके बाद वहां से तत्काल प्रभाव से केंद्र हटा दिया गया और वेयरहाउसिंग कारपोरेशन को गोदाम ब्लैक लिस्ट करने को लेकर कहा गया है। फिर भी इस तरह के मामले रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं। पनागर के काला डूंगर क्षेत्र में स्थित जय श्री कृष्णा वेयरहाउस जहां वृताकार सेवा सहकारी समिति महाराजपुर का केंद्र खोला गया है वहां भी भी इसी तरह का मामला सामने आया है। जिसमें गोदाम के ठीक सामने शटर से लगाकर धान के ढेर लगा दिए गए हैं। जिसको लेकर कलेक्टर दीपक सक्सेना द्वारा तत्काल संबंधित एसडीम को मौके पर पहुंचकर जांच करने के आदेश दिए हैं ।
नोटिस हुआ जारी
निशिका वेयरहाउस को ब्लैकलिस्टेड करने को लेकर कलेक्टर द्वारा मध्य प्रदेश वेयरहाउसिंग कारपोरेशन को कहा गया था। इसके बाद वेयरहाउसिंग कॉरपोरेशन द्वारा संबंधित वेयरहाउस को नोटिस जारी किया गया है। इसके संबंध में रीजनल मैनेजर संतोष सोलंकी द्वारा बताया गया कि इस पूरे मामले में वेयरहाउस संचालक को नोटिस भेजा गया है। उसके द्वारा जो जवाब प्रस्तुत किया जाएगा उसके आधार पर कार्यवाही होगी। हालांकि पिछले साल जिन 36 वेयर हाउस को ब्लैकलिस्टेड किया गया था। उनके विषय में तो संतोषजनक जवाब आ जाने के बाद भी कार्रवाई की गई थी। अब ऐसे में देखना होगा कि विभाग कड़ी कार्रवाई करके मिसाल कायम करता है या फिर कलेक्टर के आदेश को दरकिनार करता है।

कालाडूमर स्थित जय श्री कृष्णा वेयरहाउस में धान डंप होने की शिकायत प्राप्त हुई है जिसको लेकर तत्काल मौके पर टीम भेजी जा रही है । यदि शिकायत सही पाई जाती है तो कड़ी कार्रवाई होगी।
अभिषेक सिंह
एसडीएम जबलपुर