शमी-यशस्वी की एंट्री, रोहित कप्तान, शुभमन गिल को बड़ी कमान, देखिए भारत की ‘चैंपिंयस’ टीम

नई दिल्ली. चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) के लिए टीम इंडिया का ऐलान हो गया. चैंपियंस ट्रॉफी में रोहित शर्मा कप्तानी करते हुए नजर आएंगे. वहीं, शुभमन गिल को उपकप्तानी दी गई है. विराट कोहली की भी टीम में मौका मिला है वहीं, तेज गेंदबाजी जसप्रीत बुमराह भी 15 सदस्यीय टीम में शामिल किए गए हैं. टीम 12 जनवरी को ही आनी थी लेकिन बीसीसीआई ने आईसीसी से कुछ दिनों का और समय मांगा था.
शुभमन गिल को चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया का उपकप्तान चुना गया है. वहीं, घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन करने वाले श्रेयस अय्यर की टीम में वापसी हुई है. अय्यर ने हाल के दिनों में घरेलू क्रिकेट में खूब रन बनाए हैं. टीम में ऋषभ पंत, यशस्वी जायसवाल को भी मौका दिया गया है.
चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारत की 15 सदस्यीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, हार्दिक पंड्या , अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह, यशस्वी जायसवाल, ऋषभ पंत और जडेजा