जबलपुरदेशभोपालमध्य प्रदेशराज्य

शमी-यशस्वी की एंट्री, रोहित कप्तान, शुभमन गिल को बड़ी कमान, देखिए भारत की ‘चैंपिंयस’ टीम

WhatsApp Icon
Join Yashbharat App

नई दिल्ली. चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) के लिए टीम इंडिया का ऐलान हो गया. चैंपियंस ट्रॉफी में रोहित शर्मा कप्तानी करते हुए नजर आएंगे. वहीं, शुभमन गिल को उपकप्तानी दी गई है. विराट कोहली की भी टीम में मौका मिला है वहीं, तेज गेंदबाजी जसप्रीत बुमराह भी 15 सदस्यीय टीम में शामिल किए गए हैं. टीम 12 जनवरी को ही आनी थी लेकिन बीसीसीआई ने आईसीसी से कुछ दिनों का और समय मांगा था.

शुभमन गिल को चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया का उपकप्तान चुना गया है. वहीं, घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन करने वाले श्रेयस अय्यर की टीम में वापसी हुई है. अय्यर ने हाल के दिनों में घरेलू क्रिकेट में खूब रन बनाए हैं. टीम में ऋषभ पंत, यशस्वी जायसवाल को भी मौका दिया गया है.

पाकिस्तान को छोड़कर सभी टीमों ने अपनी टीम का ऐलान कर दिया है. पाकिस्तान भी कुछ दिनों में अपने स्क्वॉड का ऐलान कर देगा. बता दें कि पाकिस्तान ही इस टूर्नामेंट का मेजबान है लेकिन भारत अपने सभी मैच दुबई में खेलेगा. बीसीसीआई ने पहले ही यह कह दिया था कि वह अपने प्लेयर्स को पाकिस्तान नहीं भेजेंगे. ऐसे में आईसीसी को इस टूर्नामेंट के लिए हाइब्रिड मॉडल का रुख अपनाना पड़ा.
टीम इंडिया टूर्नामेंट की शुरुआत बांग्लादेश के खिलाफ मुकाबले से करेगी. भारत अपना पहला मैच 20 फरवरी को खेलेगा. इसके बाद टीम इंडिया को पाकिस्तान से भिड़ना है. 2 मार्च को भारत को ग्रुप स्टेज का आखिरी मैच खेलना है. अगर भारत दूसरे सेमीफाइनल में पहुंचता है तो वेन्यू लाहौर से बदलकर दुबई कर दिया जाएगा.

चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारत की 15 सदस्यीय टीम:  रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, हार्दिक पंड्या , अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह,  मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह, यशस्वी जायसवाल, ऋषभ पंत और जडेजा

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button