अतिक्रमण अमले पर कब्जाधारियों ने किया हमला,सिविक सेंटर में कार्रवाई के दौरान विवाद
जबलपुर,यशभारत। शुक्रवार को सिविक सेंटर में उस वक्त हंगामा हो गया जब सड़क किनारे जमे ठेले-टपरे वाले नगर निगम के अतिक्रमण दस्ते से उस वक्त भिड़ गए । जानकारी के अनुसार सड़क किनारे जमे अस्थाई अतिक्रमणों को हटाने शुक्रवार सुबह नगर निगम का अतिक्रमण दस्ता कार्रवाई के लिए सिविक सेंटर व चौपाटी के पास पहुंचा था। इस दौरान कुछ ठेले वाले लोग कर्मचारियों ने हाथापाई करने लगे और कहने लगे कि हम ठेला नहीं अलग करेंगे। इस दौरान कुछ कर्मचारियों को मामूली चोटें आईं हैं।
विवाद के दौरान ही नगर निगम के अतिक्रमण दस्ते ने चाट के ठेले वालों के साथ अन्य अवैध अतिक्रमणकारियों के खिलाफ कार्रवाई की।इस संबंध में वीरेंद्र मिश्रा दल प्रभारी नगर निगम ने बताया कि निगमायुक्त स्वप्निल वानखेड़े के निर्देश पर सड़क किनारे जमे अवैध अतिक्रमण की कार्रवाई आज की गई है। ये कार्रवाई सिविक सेंटर, चौपाटी, मिलौनीगंज, बड़ा फुहारा पर की जाएगी।