गढ़ा में अतिक्रमणकारियों को हरे-भरे पेड़ से दिक्कत, पेड़ कटवाने की कर रहे शिकायत

JABALPUR. गढ़ा के बघा तालाब इलाके में हरा-भरा और विशाल पीपल का पेड़ कतिपय लोगों की आंखों में चुभ रहा है। मजे की बात यह है कि जिन लोगों ने इस विशाल वृक्ष को कटवाने नगर निगम से शिकायत कर रखी है, वे खुद ही अतिक्रमणकारी हैं। आलम यह है कि लोगों ने सड़क के बीचोंबीच अवैध निर्माण करा रखे हैं, लेकिन अब हरे-भरे वृक्ष को अतिक्रमण मान रहे हैं। शिकायतकर्ताओं का मानना है कि हरा-भरा वृक्ष काफी पुराना है और उससे उन्हें दिक्कत हो रही है।
कई लोग हैं पेड़ कटवाने के विरोध में
कुछ लोगों की इस हरकत पर स्थानीय लोग भी नाराज हैं, उनका कहना है कि हरा-भरा और विशाल पीपल का वृक्ष पूरे इलाके के वातावरण को शुद्ध बनाए रखे हुए है। स्थानीय निवासी नारायण विश्वकर्मा ने बताया कि लोगों ने अवैध कब्जे कर-करके पेड़ के चारों ओर अवैध निर्माण करा लिए। इस विशाल वृक्ष में बारह महीने पक्षियों का डेरा रहता है। चमगादड़ भी रात के वक्त पेड़ पर आश्रय लेते हैं। यही कारण है कि पेड़ के नीचे अवैध रूप से घर बनाए लोगों को पेड़ से दिक्कत हो रही है।
पार्षद बोले- केवल छंटाई करने के लिए बोला है
स्थानीय पार्षद रूपेश साहू ने बताया कि स्थानीय लोगों ने शिकायत दी है कि विशाल पेड़ पर रात के वक्त चमगादड़ें डेरा डाले रहती हैं। जिनकी गंदगी और आवाजों से स्थानीय लोग परेशान हैं। नगर निगम को कंप्लेंट दी जा चुकी है, सोमवार तक टीम आकर पेड़ की छंटाई कर देंगी। काफी पुराना पेड़ है उसे कटवाया नहीं जाएगा।