ओएफके में एरियल बम गिरने से कर्मचारी घायल घायल कर्मचारी इलाज के लिए अस्पताल रवाना

जबलपुर यश भारत ।आयुध निर्माणीखमरिया में आज सुबह काम के दौरान एक कर्मचारी के पैर पर एरियल बम गिर गया।बम गिरने से कर्मचारी घायल हो गया। साथी कर्मचारियों ने उसे तत्काल इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया ।सूत्रों से प्राप्त सूचना के अनुसार सुबह राजू बर्मन नाम का कर्मचारी अनुभाग क्रमांक एस ए 4 में एरियल बम के निर्माण का कार्य कर रहा था।काम के दौरान ऐसा कुछ कि तभी बम उसके पैर पर गिर गया ।जिससे उसके पैर में चोट लग गई ।काम करने वाले कर्मचारी नाम राजू बर्मन को आयुध निर्माणी अस्पताल पहुंचाया गया है ।इस संबंध में जब खमरिया के जनसंपर्क अधिकारी से फोनपर जानकारी लेने का प्रयास किया तो उन्होंने फोन नहीं उठाया ।बहरहाल उसे कर्मचारियों को इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया गया है ।ऐसा बताया जाता है कि उसके पैर में फ्रैक्चर हुआ है।उसे इलाज के लिए निजी अस्पताल रवाना किया गया।
आयुध निर्माणी खमरिया के एस.ए – 4 अनुभाग में दिनांक 03/02/2025 को प्रातः 09.45 बजे स्टील केरियर में पेकिंग करते समय कर्मचारी राज कुमार वर्मा के दाहिने पैर के पंजे पर चोट आई । कर्मचारी को तुरन्त अनुभाग प्रतिनिधि द्वारा निर्माणी अस्पताल प्राथमिक उपचार हेतु भेजा गया जहाँ एक्स-रे करने पर कर्मचारी के दाहिने पैर के अंगूठे पर फ्रेक्चर पाया गया । निर्माणी अस्पताल में प्राथमिक उपचार देने के बाद पूर्ण जॉच के लिए मार्बल सिटी अस्पताल जबलपुर रेफर कर दिया गया है । घटना की पूर्ण जांच के लिए जांच कमेटी गठित कर दी गई है ।
(अविनाश शंकर)
जनसम्पर्क अधिकारी
आयुध निर्माणी खमरिया
कृते मुख्य महाप्रबंधक