मजबूत इंफ्रास्ट्रक्चर और स्किल डेवलपमेंट पर रहेगा जोर: नमामि नर्मदे परियोजना और टेक्सटाइल- लॉजिस्टिक पार्क होंगे प्राथमिकता में

जबलपुर यश भारत। 2025 का आगाज हो चुका है और 2024 की यादें और उसके खट्टे मीठे अनुभव हमारे बीच है। ऐसे में हमने 2024 से क्या सीख ली और 2025 में हमारी प्राथमिकताएं क्या रहेगी इसको लेकर यश भारत द्वारा जनप्रतिनिधियों और प्रमुख प्रशासनिक अधिकारियों से चर्चा की गई। जिसमें मुख्य रूप से इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट और स्किल डेवलपमेंट के माध्यम से रोजगार सृजन की प्राथमिकताएं सामने आए इसके साथ-साथ लॉयन ऑर्डर और विकास की सतत प्रक्रिया के साथ-साथ वैचारिक सशक्तिकरण और सामाजिक ताने -बाने को मजबूत करने वाली बातें भी कही गई। ऐसे में उम्मीद करी जा रही है कि आने वाला समय विकास की नई परिभाषा लिखने वाला होगा और शहर को एक नई दिशा और दशा मिलेगी।
2025 में हमारी प्राथमिकता होगी कि हम हर घर तक नर्मदा जल पहुंचा सकें, सीवर के 1 लाख कनेक्शन कर सकें साथ ही साथ इंफ्रास्ट्रक्चर के ऊपर लगभग 200 करोड रुपए खर्च करने का हमने लक्ष्य रखा हुआ है । इसके साथ ही एयर क्वालिटी इंडेक्स को मेंटेन करने के लिए हम काम कर रहे हैं, साथ ही साथ एक ऐसे स्टेडियम का निर्माण करना चाहते हैं जिसमें आईपीएल स्तर की प्रतियोगिताएं हो सके।जगत बहादुर सिंह अनु
महापौर जबलपुर
विकास एक सतत प्रक्रिया है जो चलती रहती है, हमने 2024 में अपने लक्ष्य पूरे करे और 2025 में भी यह प्रक्रिया चलती रहेगी। इस वर्ष हम संगठन को वैचारिक रूप से मजबूत बनाने को लेकर काम कर रहे हैं और जिसको हमने अभी से शुरू कर दिया है और पूरे विधानसभा क्षेत्र में वैचारिक मजबूती को लेकर संगठन के साथ काम किया जाएगा और इसका असर देखने को भी मिलेगा।
अजय बिश्नोई
विधायक पाटन विधानसभा क्षेत्र
2025 में हमारी प्राथमिकता होगी कि हमारे विधानसभा को जल प्लावन और पेयजल की समस्या से पूरी तरह से निजात मिल जाए और इसके साथ ही साथ सड़कों का समुचित निर्माण हो सके, साथ ही साथ स्वास्थ्य सेवाओं का विकास करना और प्रत्येक व्यक्ति को सुविधाजनक रूप से मूलभूत सुविधाएं प्रदान करना हमारी प्राथमिकता में रहेगा।लखन घनघोरिया
विधायक पूर्व विधानसभा क्षेत्र
हमारे विधानसभा शह
र से सटी हुई है और शहर का भी एक बड़ा हिस्सा हमारे क्षेत्र में आता है ऐसे में जो नए वार्ड नगर निगम में जुड़े हुए हैं वहां पर मूलभूत इंफ्रास्ट्रक्चर का निर्माण के साथ-साथ युवाओं को रोजगार के अवसर प्रदान करने को लेकर काम किया जाएगा साथ ही साथ माननीय प्रधानमंत्री जी की योजनाओं के अनुसार किसानो की आय बढ़ाने को लेकर भी प्रयास होंगे।
इंदु तिवारी
विधायक पनागर विधानसभा क्षेत्र
2025 को लेकर हमारा प्रयास होगा कि हम ज्यादा से ज्यादा इंफ्रास्ट्रक्चर का निर्माण कर सकें खास तौर पर उद्योग हमारी प्राथमिकता होंगे। जिसके माध्यम से युवाओं को ज्यादा से ज्यादा रोजगार मिल सके जिसमें हम स्किल डेवलपमेंट को लेकर सबसे ज्यादा काम करने जा रहे हैं। युवाओं में रोजगार के साथ-साथ स्वरोजगार को भी बढ़ावा देगे। जिसको लेकर हमने पिछले साल भी कई काम किए हैं जिसका फायदा इस साल देखने को मिलेगा।
अशोक रोहाणी
विधायक कैंट विधानसभा क्षेत्र
2025 में मेरी प्राथमिकता होगी कि हमारे विधानसभा में जो फिल्म सिटी प्रस्तावित है वह कार्य पूरा हो सके साथ ही साथ पायली क्षेत्र का भी विकास हो जिससे पर्यटन की संभावनाएं बढ़ सके। इसके अलावा हम स्कूलों के इंफ्रास्ट्रक्चर को सुधारने के लिए काम कर रहे हैं जिसमें हम 15 से 20 स्कूलों का स्ट्रक्चर सही करेंगे साथ ही साथ स्पोर्ट्स भी हमारी प्राथमिकता में रहेगा।
नीरज सिंह
विधायक बरगी विधानसभा क्षेत्र
क्राइम कंट्रोल को लेकर काम किया जाएगा, साथ ही साथ यातायात को सुधारने को लेकर जो प्रयास शुरू किए गए थे उन्हें और शक्ति के साथ लागू किया जाएगा। इसके अलावा नशे के कारोबार पर अंकुश और चाकू बाजी की घटनाओं पर पूरी तरह से लगाम लगाना हमारी प्राथमिकता में रहेगा ।
संपत उपाध्याय
एसपी जबलपुर
शासन के जो मेगा प्रोजेक्ट को लेकर 2025 में काम किया जाएगा। जिसमें नमामि नर्मदे परियोजना, टेक्सटाइल और लॉजिस्टिक पार्क और रानी दुर्गावती स्मारक के कार्य शासन की प्राथमिकता में है । जिन पर और तेजी के साथ काम किया जाएगा साथ ही साथ विकास के जो कार्य चल रहे हैं उन्हें और गति दी जाएगी।
दीपक सक्सेना
कलेक्टर जबलपुर