जबलपुरदेशभोपालमध्य प्रदेशराज्य
बिजली विभाग के GM अंकुर सेठ का भोपाल स्थानांतरण, शराब पीकर उत्पात मचाने का आरोप

विदिशा: विदिशा विद्युत विभाग के महाप्रबंधक (GM) अंकुर सेठ का भोपाल स्थानांतरण कर दिया गया है। उन पर शराब पीकर देर रात एक होटल में उत्पात मचाने का आरोप लगा है, जिसके बाद यह कार्रवाई की गई है। जानकारी के अनुसार, GM अंकुर सेठ देर रात शराब के नशे में एक होटल में खाना खाने पहुंचे थे। होटल बंद होने के बावजूद उन्होंने कर्मचारियों पर खाना देने के लिए दबाव डाला। जब होटल प्रबंधन ने मना किया, तो आरोप है कि GM सेठ ने होटल की बिजली भी कटवा दी। इस घटना के बाद उच्च अधिकारियों को मामले की जानकारी दी गई, जिसके परिणामस्वरूप अंकुर सेठ का विदिशा से भोपाल स्थानांतरण कर दिया गया है। इस कार्रवाई को उनके अनुचित व्यवहार का परिणाम माना जा रहा है।







