बिजली के तार पेड़ को छू रहे हैं, हादसे की आशंका
जबलपुर। शहर के स्टेट बैंक कॉलोनी गली नंबर 3 पार्वती होम्स पर बिजली के तार पेड़ो को छू रहे हैं। इनमें अधिकांश स्थानों पर बिजली की लाइन पेड़ों की टहनी से होकर गुजर रही है। बाउंड्री के अंदर लगा हुआ बबूल का लंबा पेड़ पर बिजली के तार झूल रहे हैं। पेड़ की टहनी सड़क तक छू रही है यदि टहनी टूट गई तो बड़ा हादसा हो सकता है बिजली के तार भी टूट कर सड़क पर आ जाएंगे करंट से किसी भी समय हादसे का भयं बना हुआ है यह पेड़ तार के साथ कभी भी गिर सकता है इस तरह की घटना कभी भी हो सकती है। आने जाने वाले लोगों को पेड़ की टहनी शरीर पर लग रही है। आसपास रह रहे लोग मूक मौन धारण किए हुए हैं। बिजली के तार पेड़ पर लटकते नजर आ रहे हैं।यह कॉलोनी विवेकानंद वार्ड के अंतर्गत आती है खतरनाक लटकते पेडों पर बिजली के तार से सौ प्रतिशत खतरा है। बारिश का दौर जारी है ऐसे में कभी भी हादसा हो सकता है बिजली विभाग मेंटेनेंस की ओर ध्यान नहीं दे रहा है। इसकी शिकायत विद्युत विभाग में की गई लेकिन कारवाई नहीं हुई।जल्द से जल्द बिजली विभाग को इस ओर ध्यान देना जरूरी है।