हड़ताल पर गए एयरपोर्ट में इलेक्ट्रिकल मेंटेनेंस करने वाले कर्मचारी
टर्मिनल के संचालक पर पड़ सकता है प्रभाव, दो माह से नहीं मिला है वेतन

हड़ताल पर गए एयरपोर्ट में इलेक्ट्रिकल मेंटेनेंस करने वाले कर्मचारी
टर्मिनल के संचालक पर पड़ सकता है प्रभाव, दो माह से नहीं मिला है वेतन
एनकेजी इंफ्रा के पास है इलेक्ट्रिकल मेंटेनेंस का काम, 55 कर्मचारी हड़ताल पर
जबलपुर, यश भारत। डुमना एयरपोर्ट पर इलेक्ट्रॉनिक मेंटेनेंस करने वाले एनकेजी इंफ्रास्ट्रक्चर के कर्मचारी सोमवार सुबह 9 बजे से हड़ताल पर चले गए हैं। जिसके चलते ए सी मेंटेनेंस, पंप हाउस, पैनल मेंटेनेंस सहित अन्य इलेक्ट्रॉनिक काम प्रभावित हो रहे हैं। कर्मचारियों का कहना है कि उन्हें पिछले दो महीने से वेतन नहीं मिला है। जिसके चलते वह हड़ताल पर चले गए हैं वहीं इस पूरे मामले में कंपनी के मैनेजमेंट से कोई भी चर्चा नहीं हो पाई है , लेकिन यदि यह कर्मचारी हड़ताल पर रहते हैं तो इलेक्ट्रॉनिक काम प्रभावित हो सकते हैं जिससे टर्मिनल का संचालन प्रभावित होगा।
इसी कंपनी ने बनाया है नया टर्मिनल
जानकारी के मुताबिक एनकेजी इन्फ्रा द्वारा ही एयरपोर्ट के नए टर्मिनल व अन्य टावरों का निर्माण किया गया है, और उसी के पास इलेक्ट्रिकल मेंटेनेंस का काम भी है। जिसमें कर्मचारियों का कहना है कि उन्हें लंबे समय से समय पर वेतन नहीं मिल पा रहा है, उन्हें हमेशा 15- 20 दिन से लेकर 1 महीने तक लेट वेतन मिलता है और अब इस बार उन्हें दो महीने से वेतन नहीं मिला है जिसके चलते वह मजबूरी में हड़ताल पर गए हुए हैं।
एयरपोर्ट के बाहर किया प्रदर्शन
निजी कंपनी के कर्मचारियों द्वारा वेतन न मिलने के कारण सोमवार के सुबह 9 से जो हड़ताल शुरू की गई थी। उसके बाद सभी कर्मचारी इकट्ठे होकर एयरपोर्ट के बाहर धरना दे रहे हैं और जल्द से जल्द अपनी लंबित सैलरी की मांग कर रहे हैं। कर्मचारियों का कहना है की सैलरी ना मिलने के चलते उनके सामने गंभीर आर्थिक स्थिति खड़ी हो गई है वही कंपनी का मैनेजमेंट गोल-गोल बातें कर रहा है। यदि उन्हें पूरा वेतन और समय पर वेतन नहीं मिलता है तो वह हड़ताल जारी रखेंगे।