इंदौरग्वालियरजबलपुरभोपालमध्य प्रदेशराज्य

चुनावी राजनीति :मध्य प्रदेश की आबोहवा में तैरने लगा भगवा- शाह-शिवराज की जुगलबंदी से कांग्रेस के चेहरे पर चिंता लकी कीरें

-अमित शाह के तीन दौरों ने उड़ा दी प्रदेश कांग्रेस की नींद

– एक तरफ बोल बम की गूँज, दूसरी तरफ एक बार फिर शिवराज की तैयारी

– शिवराज के काम, शाह की रणनीति ने मजबूत किया भाजपा का गढ़

– मध्यप्रदेश में शाह की एंट्री से कांग्रेस की रणनीति पर फिरा पानी

– शाह-शिवराज की जुगलबंदी से कांग्रेस के चेहरे पर चिंता की लकीरें

– शाह की नवरत्नज् टीम से मध्यप्रदेश में फिर सजेगा भाजपा का दरबार ?

shivraj singh chauhan meets bjp president jp nadda and home minister amit shah over political crisis | MP के राजनीतिक घटनाक्रम पर BJP की नजर, शिवराज चौहान ने की अमित शाह से

– यशभारत विशेष रिपोर्ट –
भोपाल। मध्यप्रदेश की आबोहवा में फिर भगवा रंग तैरने लगा है। एक तरफ सावन में बोल बम की धुन दूसरी तरफ च्एक बार फिर शिवराजज् की तैयारी। वैसे तो प्रदेश पिछले 20 सालों से भाजपा का गढ़ है। चुनावी राजनीति के चाणक्य अमित शाह की एंट्री ने इस गढ़ को बनाये रखने और पहले से मजबूत करने की दिशा में कदम बढ़ाया है। दो सप्ताह पहले तक प्रदेश के सत्ता और संगठन के चेहरे बदले जाने की बात करने वाली कांग्रेस के चेहरे पर अब चिंता की लकीरें दिखाई दे रही है। इस बार भाजपा ने 170 से ज्यादा सीटों का लक्ष्य रखा है।

दो सप्ताह में अमित शाह ने प्रदेश में तीन दौरे किये। उनकी बिछाई बिसात के बाद कांग्रेस को अपनी पूरी रणनीति बदलने को मजबूर होना पड़ रहा है। शाह ने जिस ढंग से कैलाश विजयवर्गीय, नरेंद्र सिंह तोमर, प्रह्लाद पटेल, ज्योतिरादित्य सिंधिया को जिम्मेदारी सौंपी है। उससे ये साफ है कि भाजपा में कोई गुटबाजी की गुंजाईश नहीं है। शिवराज सिंह चौहान हमेशा की तरफ पार्टी का जननायक चेहरा बने हुए हैं।

Home Minister Amit Shah Praised MP CM Shivraj Singh Chouhan In Bhopal | Amit Shah In Bhopal: भोपाल पहुंचे अमित शाह ने की शिवराज सिंह चौहान की तारीफ, आदिवासी और जंगल के

अमित शाह की बैठकों और बड़े नेताओं से लेकर अंतिम सिरे के कार्यकर्ताओं तक ये सन्देश बहुत साफ है कि नेतृत्व में कोई परिवर्तन नहीं होने जा रहा है। कांग्रेस को लगातार इसी उम्मीद पर अपना महल खड़ा कर रही थी कि शिवराज को हटाया जाएगा। अब उसकी उम्मीदों पर भी पानी फिर गया है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की जनता को जोडऩे वाली योजनाओं और शाह की रणनीति मिलकर भाजपा को एक बार फिर सत्ता की शपथ की तरफ ले जा सकते हैं।

पिछले सप्ताह इंदौर संभाग के कार्यकर्ता सम्मलेन ने तमाम राजनीतिक विश्लेषणों का रंग भी थोड़ा धूसर किया होगा। तमाम विश्लेषणों में भाजपा में गुटबाजी और कार्यकर्ताओं की नाराजगी की बातें कही जा रही थी। पर इंदौर सम्मेलन ने इसे भी कमजोर किया है। भाजपा महामंत्री कैलाश विजयवर्गीय के तीखे शब्दों से कई बार ये सन्देश जाता है कि वे पार्टी और प्रदेश की सत्ता से नाराज हैं। इंदौर के आयोजन का जिम्मा खुद विजयवर्गीय ने अपने हाथों में लिया। अमित शाह के सामने सम्मेलन में कार्यकर्ताओं का उत्साह भाजपा की एकजुटता का सन्देश दे गया।

Amit Shah-Shivraj: क्या शाह को सता रहा हार का डर ? BJP ने शिवराज को किया साइडलाइन ?

 

शाह ने ऐसे खड़ी कर दी नवरत्न टीम

पिछले सप्ताह तक शिवराज, वीडी शर्मा की बिदाई की बाते फिजाओं में थी और 72 घण्टे के नोटिस पर 37 विधानसभा क्षेत्रों से 25 हजार से ज्यादा बूथ लेवल नेता-कार्यकर्ताओ का इन्दौर में ताबड़ तोड़ जुट जाने का कैलाश विजयवर्गीय वाला आयोजन। प्रहलाद पटेल से लेकर विजयवर्गीय और नरेंद्र सिंह तोमर से लेकर ज्योतिरादित्य सिंधिया को प्रदेश अध्यक्ष बनाने की खबरों के बीच शाह इनका सबका च्च् नवरत्न च्च् बनकर टीम का हिस्सा बन जाना। इन नवरत्नों का एक साथ आना ही आधा चुनाव जीतने की राह बनाता है।

1 3

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button