चुनावी चकल्लस:बढ़ रहा चुनावी पारा
विधानसभा चुनाव में वोटिंग की तारीख जैसे-जैसे नजदीक आती जा रही है। चुनावी पारा भी ऊपर जा रहा है। राजनीतिक रंजिश के साथ-साथ चुनावी विवाद भी जमकर हो रहे हैं। जिले की एक ग्रामीण सीट पर तो बात बात पर गोली मार देने और गायब कर देने की धमकी तक पहुंच गई। जिसको लेकर कुर्ते के साथ गमछा डालने वाले नेता शिकायत का पत्र लेकर दो भाइयों की जोड़ी के शिकायत करने कप्तान के सामने खड़े हो गए।
कार्यकर्ताओं को मनाने पहुंच रहे
दीपावली के बाद से चुनाव का अब एक दूसरा रंग सामने आने लगा है। जहां कार्यकर्ता वोटरों को मना रहे हैं। जो बरसों से नाराज थे उन्हें दीपावली पर बधाई देने के बहाने मनाने पहुंच रहे हैं।
ढोलक मजीरे की साज पर चुनावी राग
ग्रामीण की एक विधानसभा सीट पर नेताजी अपनी जीत के लिए ढोलक मजीरे भी बजवा रहे हैं। गांव-गांव जाकर मंदिरों में सभाएं बुलाई जाती हैं और भीड़ इकट्टा करने ढोलक मजीरा,द्य बजवाया जा रहा है। अब देखना होगा ढोलक की थाप जीत के लिए कितना मजबूत राग तैयार करती है।