शहीद स्मारक परिसर में विराट धर्मसभा में वेदमंत्रों की गूंज: द्वय शंकराचार्य द्वारा अरूणोदय पंचाग का विमोचन
जबलपुर, यशभारत। शहीद स्मारक गोलबाजार परिसर में आयोजित श्रीशंकराचार्य द्वय महाअभिनंदन कार्यक्रम के दौरान धर्मसभा स्थल वेदमंत्रों एवं गुरूवंदना से गूंज उठा। श्री द्वारका शारदा एवं ज्योतिष पीठाधीश्वर जगदगुरु शंकराचार्य स्वामी सदानंदजी महाराज एवं स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद जी महाराज के जय-जयकार के साथ उनका आर्शीवाद लेने हर कोई आतुर दिखा। धर्ममय कार्यक्रम के दौरान नव प्रतिष्ठित श्री द्वारका शारदा एवं ज्योतिष पीठाधीश्वर जगद गुरु शंकराचार्य स्वामी सदानंदजी महाराज एवं स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद जी महाराज द्वारा अरूणोदय पंचाग का विमोचन किया।
साथ ही यशभारत अखबार का अवलोकन किया। घर का पंडित अरूणोदय पंचाग का विमोचन जगतगुरू शंकराचार्य के करकमलों द्वारा राज्यसभा सांसद विवेक कृष्ण तन्खा, महापौर जगत बहादुर सिंह अन्नू, यशभारत के संस्थापक आशीष शुक्ला, ज्योतिषाचार्य पं.नारायण शंकर व्यास, ज्योतिषाचार्य पं. लोकेश व्यास और डॉ. श्रीमति रश्मि शुक्ला ने कराया। इस मौके पर शंकराचार्य द्वय का यशभारत परिवार की ओर से अभिनंदन किया गया।
पादुका पूजन हुआ
जगतगुरु शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती जी महाराज जी के अनुकंपा से नव प्रतिष्ठित श्री द्वारका शारदा एवं ज्योतिष पीठाधीश्वर जगद गुरु शंकराचार्य स्वामी सदानंदजी महाराज एवं स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद जी महाराज की अगवानी नगर पंडित सभा के पदाधिकारियों द्वारा स्वस्ति वाचन से की गई। इस मौके नेत्रहीन कन्या विद्यालय की बालिकाओं ने गुरु वंदना की तदुपरांत राधे शास्त्री जी द्वारा पादुका पूजन कराया गया । पादुका पूजन राज्यसभा सांसद विवेक कृष्ण तंखा, विधायक लखन घनघोरिया, विधायक विनय सक्सेना, विधायक संजय यादव, विधायक एनपी प्रजापति, विधायक संजय शर्मा, भाजपा के कोषाध्यक्ष अखिलेश जैनद्वारा किया गया। तदोपरांत महापौर जगत बहादुर सिंह द्वारा शंकराचार्य द्वय का नागरिक अभिनंदन किया गया और उन्हें दोनों स्वर्ण जडि़त देवी जी की तस्वीर भेंट की गई।
संस्कारधानी पर बना रहे आपका आर्शीवाद-महापौर
महापौर जगत बहादुर सिंह अन्नू ने अपने स्वागत भाषण में दोनों शंकराचार्यों के श्रीचरणों में नमन करते कहा कि आप दोनों का आर्शीवाद वैसे ही संस्कारधानी वासियों पर बना रहे जैसा कि ब्रम्हलीन शंकराचार्य जगतगुरू स्वरूपानंद सरस्वती महाराज का रहता था। हम लोगों को जब आप दोनों की तरफ देखते हैं तो हमें आशा की किरण दिखती है। उन्होंने कहा कि महाराज श्री ब्रम्हलीन होने के बाद ऐसा लगा कि हम सब अनाथ हो गए हैं पर आप लोगों को देखकर अब ऐसा नहीं लगता है। आप लोगों की कृपा और आर्शीवाद हमेशा बना रहे। आप दोनों संत जब जबलपुर आए इसके लिए हम सौभाग्यशाली मानते हैं।
्र ब्रम्हलीन शंकराचार्य के रूप में आपकों देखता हूं-विवेक तन्खा
राज्यसभा सांसद विवेक तन्खा ने कहा कि ब्रम्हीन शंकराचार्य जगतगुरू स्वरूपानंद सरस्वती महाराज से बहुत पुराना नाता रहा है। आप दोनों महाराज श्री में उनका रूप दिखता है। ऐसा लगता है कि आज भी वह हमारे सामने है। आप लोगों के आगमन से जबलपुरवासी आज धन्य हो गए। ब्रम्हलीन महाराज से जो शिक्षा और सोच प्राप्त की वह आज काम आ रही है। मेरे और परिवार के बहुत गहरे संबंध थे।
संतों का रहा सानिध्य
धर्मसभा में मंच पर पूज्य ब्रह्मचारी सुबुद्धानंद महाराज, आयोजन के सूत्रधार ब्रह्मचारी चैतन्यानंद, दंडी स्वामी कालीका नंद समेत अनेक संत महात्मा, नगरपंडित सभा के कमलेश शास्त्री, पं. वासूदेव शास्त्री,रोहित दुबे, भार्गव महाराज आदि मौजूद रहे।
ये रहे उपस्थित
धर्मसभा में डॉ अभिलाष पांडे, नित्यरंजन खपंपरिया, पूर्व महापौर श्रीमती स्वाती गोडबोले, पंकज पांडे, हिमांशु गुप्ता, सतेन्द्र ज्योतिषि,महाकोशल चैम्बर के अध्यक्ष रवि गुप्ता, अखिल मिश्रा,शंकर नागदेव,रेखा विनोद जैन समेत बड़ी संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे।