गरीब रथ का पावर जनरेटर कमजोर होने से अंदर छा जाता है अंधकार. यात्री परेशान

लंबे समय से चल रही है इस गाड़ी आंख मिचौली
जबलपुर यश भारत/
अभी तक आपने शहर गांव व गली मोहल्ले में विद्युत की आंख मिचोली देखी होगी किंतु ट्रेनों में वह भी एसी कोच में बार-बार लाइट की ट्रिपिंग होने से अंधकार छा जाये ऐसा कम ही देखने में मिलता है/
जबलपुर से चलकर मुंबई जाने वाली गरीब रथ में बार-बार लाइट की ट्रिपिंग होने से यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है कोच के अंदर मात्र इमरजेंसी लाइट का ही एक सहारा यात्रियों के लिए रहता है कोच में अचानक अंधेरा हो जाने के कारण महिला यात्रियों को भी काफी परेशानियां उत्पन्न होती है और यात्रियों के पास रखा सामान भी चोरी होने का भी भय बना रहता है इस संबंध में रेलवे सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार गरीब रथ गाड़ी का पवार जनरेटर कमजोर पड़ जाने के कारण पवार को दो भाग में बांटकर आधा आगे आधा पीछे साइड करके गाड़ी चल रही है/
उल्लेखनीय की जहां एक और रेल प्रशासन द्वारा रेल यात्रियों को बेहतर सुविधाएं देने की बात करती है वही गरीब रथ गाड़ी में हो रही बार-बार ट्रिपिंग के कारण यात्री सुविधाओं के लिए किए जाने वाले दावे फेल साबित हो रहे हैं वही इस संबंध में जानकारों ने बताया कि इस गाड़ी यह गड़बड़ी लंबे समय से चली आ रही है जिसकी और रेलवे के जवाबदेहो का ध्यान इस ओर आकृष्ट नही हो रहा है रेल प्रशासन यात्रियों को सुविधा देने के लिए दावे तो बहुत करता है किंतु जमीनी स्तर पर हकीकत कुछ और ही साबित हो रही है/
एसी भी हो जाते हैं बंद
जबलपुर से चलकर छत्रपति शिवाजी टर्मिनल जाने वाली गरीब रथ गाड़ी में जहां बार-बार ट्रिपिंग होने के कारण कोच के अंदर अंधकार छा जाता है वहीं दूसरी हो ऐसी बंद हो जाने के कारण यात्रियों को काफी बेचैनी का भी सामना करना पड़ता है इस संबंध में कुछ यात्रियों ने बताया की जब इस गाड़ी की शुरुआत हुई थी उसे समय यह गाड़ी यात्री सुविधाओं के लिए काफी राहत भरी रही किंतु संबंधित अधिकारियों की अनदेखी के कारण यह गाड़ी बदहाली पर आंसू बहा रही है/