चरित्र संदेह व क्षणिक क्रोध के चलते पति ने की थी हत्या, प्रथम दृष्टया में पुलिस का खुलासा

जबलपुर। संजीवनी नगर थाना अंतर्गत ने पत्नी की सिल बट्टा से हमला करके हत्या कर दी थी जिसमें कि प्रथम दृष्टया में मामला चरित्र संदेह का नजर आ रहा है ।पुलिस के अनुसार पति नंदकिशोर विश्वकर्मा ने पूछताछ के दौरान बताया कि उसे अपनी पत्नी पर पिछले 4 साल से संदेह था कि उसका कहीं प्रेम प्रसंग चल रहा है जिसके चलते धीरे-धीरे उसकी काल्पनिक दृष्टि में पत्नी कहीं ना कहीं प्रेम प्रसंग में संलिप्त नजर आने लगी । इन कल्पनाओं को सच मान कर धीरे-धीरे उसका गुस्सा बढ़ने लगा।
पल भर का गुस्सा बना मौत का कारण
वहीं दूसरी ओर पुलिस के अनुसार दंपत्ति में लगातार विवाद होता रहता था जिसके कारण नंदकिशोर गुस्सैल व्यवहार का हो चुका था धीरे-धीरे यह गुस्सा बढ़ने लगा और हत्या के दिन नंदकिशोर ने पत्नी से जब खाना मांगा तो उसे उस बात पर पति और पत्नी में विवाद बढ़ गया और पल भर के गुस्से में आकर पति ने सिलबट्टे से अपनी पत्नी की हत्या कर दी।
क्या था मामला
संजीवनी नगर थानांतर्गत राजुल सिटी में पति ने पत्नि के उपर सिलबट्टे से हमला करके उसकी हत्या कर दी है। जिससे क्षेत्र में हड़कंप मच गया। बीती देर रात पति नंदकिशोर विश्वकर्मा ने पत्नि सुमन विश्वकर्मा परसिलबट्टे से हमला कर उसे मौत के घाट उतार दिया है। आरोपी नंदकिशोर मदनमहल स्थित सत्यपाल धर्मकांटा में बैठता था जो कि अपनी पत्नि को लेकर पिछले 15 दिन पहले ही राजुल सिटी के किराए के मकान में शिफ्ट हुआ था। नंदकिशोर और मृतिका सुमन विश्वकर्मा मूलत: सुंदरपुर सोनपुर के रहने वाले हैं।
आरोपी पति से लगातार पूछताछ जारी है प्रथम दृष्टया में मामला चरित्र संदेह का है जिसमें आरोपी ने क्षणिक गुस्से के चलते अपनी पत्नी को मौत के घाट उतार दिया।
क्रांति कुमार ब्रम्हे
थाना प्रभारी
संजीवनी नगर