मध्य प्रदेश

नशे में धुत लड़के ने लगाई फांसी, मां ने रस्सी काटकर बचाई जान जिला अस्पताल में भर्ती 

WhatsApp Icon Join Youtube Channel

हमारे प्रेरणा स्रोत आशीष शुक्ला,

बैतूल न्यूज़! कोतवाली थाना क्षेत्र के ग्राम भड़ूस में नशे की हालत में युवक अपने घर में ही फांसी के फंदे पर झूल गया लेकिन गनीमत रही कि युवक के बेटे ने देख लिया और तुरंत दूसरे कमरे में बैठी अपनी दादी को बताया। युवक मां भागी और चाकू से रस्सी काटकर युवक की जान बच गई। इसके बाद युवक नशे में ही अपनी मां से विवाद करने लगा।

images 2024 04 03T180006.064
नशे में धुत लड़के ने लगाई फांसी, मां ने रस्सी काटकर बचाई जान जिला अस्पताल में भर्ती

इसके बाद युवक की मां ने इसकी सूचना तत्काल फोन के माध्यम से 100 नंबर दयाल कर सुचना दी, जिसके बाद डायल-100 घटनास्थल पर पहुंची और युवक को गंभीर हालत में जिला अस्पताल लाकर भर्ती कराया है। युवक की मां ने जानकारी देते हुए कहा कि उसके बेटे ने 7 साल पहले लव मैरिज की थी। जिसके दो बेटे भी है। हालांकि, वह हमेशा शराब पीकर लड़ाई झगड़ा करता है और काम भी नहीं करता है।

जिसके कारण उसकी पत्नी एक बेटे को लेकर चली गई और एक बेटा मेरे पास है। युवक की मां ने बताया लखन हमेशा शराब के नशे में रहता है। फिलहाल युवक को जिला अस्पताल बैतूल में भर्ती कराया गया है। जहां पर डॉक्टरों ने युवक का उपचार किया।

यह भी पढ़े :- मेगा रोड शो के साथ वीडी शर्मा ने दाखिल किया नामांकन : पन्ना में बीजेपी के दिग्गज नेताओं की मौजूदगी, तीनों जिलों से पहुंचे हजारों कार्यकर्ता

Related Articles

Back to top button