गुजरात राजस्थान से 300 करोड़ की ड्रग्स बरामद

हाईटेक लैब में बन रही थी ड्रग्स
नई दिल्ली, एजेंसी। नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने गुजरात आतंकवाद निरोधी दस्ते के साथ मिलकर ‘ऑपरेशन प्रयोगशालाÓ नाम से एक संयुक्त अभियान चलाया। इसके तहत टीम ने गुजरात और राजस्थान में छापा मारा और नशीले पदार्थ बनाने वाली तीन हाईटेक लैब्स का भंडाफोड़ किया। इन लैब्स से 300 करोड़ रुपये की ड्रग्स बरामद की गई। साथ ही 7 लोगों को गिरफ्तार भी किया गया।
एनसीबी ने बताया कि ऑपरेशन प्रयोगशाला के तहत अभी छापेमारी चल रही है। टीम ने 149 किलोग्राम मेफेड्रोन (म्याऊं-म्याऊं ड्रग), 50 किलोग्राम एफेड्रिन और 200 लीटर एसीटोन जब्त किया है। ड्रग कार्टेल में शामिल सात लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है। एनसीबी ने कहा कि नशीले पदार्थ बनाने वाले गिरोह के सरगना की पहचान हो गई है और जल्द ही उसे भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
दो महीने पहले एटीएस को मिली थी जानकारी
इस मामले में गुजरात के डीजीपी विकास सहाय का कहना है कि एटीएस को दो महीने पहले जानकारी मिली थी कि कुछ लोग नशीला पदार्थ बना रहे हैं। इसके लिए वे लोग कहीं से कच्चा माल मंगा रहे हैं। इसके आधार पर एनसीबी और एटीएस ने एक साथ मिलकर छापेमारी की और 300 करोड़ की ड्रग्स बरामद की।
इन ठिकानों पर हुई छापेमारी
राजस्थान के जालोर जिले के भीनमाल, राजस्थान के जोधपुर जिले के ओसियां और गुजरात के गांधीनगर जिले में एक साथ छापेमारी की गई। गांधीनगर में पकड़े गए सात लोगों से मिली जानकारी के आधार पर चौथी जगह पर छापेमारी चल रही है।