इंदौरग्वालियरजबलपुरदेशभोपालमध्य प्रदेशराज्य

DRDO का, फाइटर जेट एस्केप सिस्टम का सफल परीक्षण, 

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने बधाई दी

DRDO का, फाइटर जेट एस्केप सिस्टम का सफल परीक्षण,

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने बधाई दी

 

DRDO का बड़ा कारनामा, फाइटर जेट एस्केप सिस्टम का सफल परीक्षण किया, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने बधाई दी

 

डीआरडीओ ने 2 दिसंबर को चंडीगढ़ में लड़ाकू विमान की एस्केप प्रणाली का हाई स्पीड परीक्षण किया। भारत अब उन चुनिंदा देशों में शामिल गया है, जिसने सफलतापूर्वक इतनी तेज गति वाला डायनामिक इजेक्शन टेस्ट किया है।रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने फाइटर जेट एस्केप सिस्टम के हाई-स्पीड रॉकेट स्लेज परीक्षण के सफल आयोजन पर डीआरडीओ, भारतीय वायुसेना, एडीए, एचएएल और उद्योग जगत को बधाई दी है। उन्होंने इसे आत्मनिर्भरता की दिशा में भारत की स्वदेशी रक्षा क्षमता के लिए एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर बताया है। डीआरडीओ के चेयरमैन डॉ. समीर वी कामत ने पूरी टीम को बधाई दी. उन्होंने कहा कि यह तेजस और आने वाले AMCA जैसे लड़ाकू विमानों के लिए बहुत जरूरी सफलता है।

भारत के अधिकतर फाइटर जेट में मार्टिन-बेकर कंपनी की सीट

भारत के अधिकतर फाइटर जेट में मार्टिन-बेकर कंपनी की सीट लगी है। डीआरडीओ की चंडीगढ़ स्थित टर्मिनल बैलिस्टिक रिसर्च लेबोरेटरी (टीबीआरएल) ने 800 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार पर इस एस्केप-सिस्टम का ट्रायल किया। इस परीक्षण में कैनोपी सेवरेंस, इजेक्शन अनुक्रमण और पूर्ण एयरक्रू रिकवरी को मान्य किया गया है।

भारत ने स्थापित किया नया कीर्तिमान 

इस परीक्षण को ऑनबोर्ड और ग्राउंड-आधारित इमेजिंग सिस्टम के माध्यम से कैप्चर किया गया, जिसे भारतीय वायु सेना (IAF) और इंस्टीट्यूट ऑफ एयरोस्पेस मेडिसिन एंड सर्टिफिकेशन के अधिकारियों ने देखा। दुनिया के कुछ ही देश जैसे अमेरिका, रूस और फ्रांस ही इतनी तेज गति वाले डायनामिक इजेक्शन टेस्ट कर सकते हैं। अब भारत भी उन चुनिंदा देशों में शामिल हो गया. इसी टेस्ट से यह तय होता है कि असली उड़ान के समय पायलट की जान बचेगी या नहीं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button