सीईओ विहीन चल रही जिला पंचायत.तीन करोड़ की राशि रुकी: पंचायत जनप्रतिनिधि काट रहे चक्कर. विकास कर हो रहे बाधित
जबलपुर यशभारत।
जिला पंचायत जबलपुर मुख्य कार्यक्रम अधिकारी का तबादला हुए करीब डेढ़ माह हो चुका है किंतु अभी तक कोई भी मुख्य कार्यपालन अधिकारी पदस्थ ना होने के कारण कुर्सी खाली पड़ी हुई। वर्तमान में अतिरिक्त सीईओ मनोज सिंह यह प्रभार संभाल रहे हैं। इस संबंध में जिला पंचायत सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार नये मुख्य कार्यपालन अधिकारी की पद स्थापना ना होने के कारण जहां अनेक विकास कार्य प्रभावित हो रहे हैं वहीं दूसरी ओर पंचायत प्रतिनिधि जिला पंचायत कार्यालय के चक्कर काट रहे। इसके साथ ही जिला पंचायत कार्यालय की व्यवस्थाएं भी लड़खड़ाई हुई हैं।
सभी विकास कर रुके
मुख्य कार्यपाल अधिकारी विहीन चल रही जिला पंचायत में मनमर्जी का कार्य चल रहा है। सरपंच सचिव जनपद जिला पंचायत सदस्य अपने क्षेत्र की समस्याओं की निराकरण के लिए जिला पंचायत के चक्कर काट रहे हैं। जानकारों ने बताया कि 15 में वित्त की 3 करोड़ की राशि का भुगतान अभी तक न होने के कारण पंचायत प्रतिनिधियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। जिसमें रोड निर्माण नई निर्माण सड़क एवं भवन निर्माण का कार्य काफी प्रभावित हो रहा है।
राशि रखी पर खर्च नहीं हो रही
इस संबंध में जिला पंचायत की जानकारी ने बताया कि वर्तमान में 5 में वित्त की 40 लाख रुपए की राशि जिला पंचायत में रखी हुई है किंतु मुख्य कार्यपालन अधिकारी न होने के कारण उक्त राशि का कोई उपयोग नहीं हो रहा है।
घोषणाएं होती है राशि नहीं मिलती
जिला पंचायत में पंचायत जनप्रतिनिधियों का बैठकों का दौर तो होता रहता है और विकास कार्य के लिए बड़ी-बड़ी घोषणा भी की जाती किंतु जब राशि नहीं मिलती तो विकास कार्य कैसे संभव हो पाएगा यह एक बड़ा सवाल है।