कैबिनेट बैठक में सेवा पर्व पर चर्चा
17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक चलेगा अभियान,

कैबिनेट बैठक में सेवा पर्व पर चर्चा
17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक चलेगा अभियान, कहीं भी अचानक उतरेगा सीएम का हेलिकॉप्टर
मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव की अध्यक्षता में मंत्री परिषद की बैठक मंत्रालय में वंदे मातरम के सामूहिक गान के साथ आरंभ हुई। कैबिनेट बैठक में 17 सितंबर से शुरू होने वाले सेवा पर्व का मुद्दा प्रमुख रहेगा। मुख्यमंत्री अपने मंत्रियों को उनके प्रभार वाले जिलों में दौरे कर कार्यक्रमों की निगरानी और 2 अक्टूबर तक की गतिविधियों की रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश देंगे। अभियान के दौरान मुख्यमंत्री जिलों के भ्रमण पर रहेंगे। उनका हेलिकॉप्टर कहीं भी अचानक उतरेगा और सेवा पर्व कार्यक्रमों में शामिल होकर समीक्षा करेंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन 17 सितंबर से प्रारंभ होने वाला यह सेवा पर्व गांधी जयंती 2 अक्टूबर तक चलेगा। इस दौरान राज्य सरकार जनहितकारी योजनाओं क्रियान्वयन और आम नागरिकों तक सेवाओं का सुगम प्रदाय सुनिश्चित करेगी।
शिविर लगाकर दिया जाएगा सेवाओं का लाभ
अभियान में जिला प्रशासन, जनप्रतिनिधि, सामाजिक, राजनीतिक एवं धार्मिक संगठन सभी सक्रिय भागीदारी करेंगे। जिलों में स्वास्थ्य शिविर, स्वच्छता अभियान, जनकल्याणकारी योजनाओं के लाभ वितरण और अन्य सेवा गतिविधियां आयोजित की जाएंगी। कलेक्टरों को भी आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए जा चुके हैं। कैबिनेट बैठक में धार जिले में 17 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रस्तावित दौरे की तैयारियों पर भी चर्चा की जाएगी। मोदी धार जिले के बदनावर (भैंसोला गांव) में पीएम मित्र पार्क का भूमिपूजन करेंगे। यह देश में प्रस्तावित 7 पीएम मित्र पार्कों में से मध्यप्रदेश को मिला एकमात्र प्रोजेक्ट है। इसका उद्देश्य टेक्सटाइल सेक्टर को मजबूत करना और निवेश आकर्षित करना है।







