लोग बनाते रहे विडियो, तड़प तड़प कर मर गया बारहसिंगा, अज्ञात वाहन ने मारी थी टक्कर, मौत
जबलपुर यश भारत।खमरिया थाना अंतर्गत अज्ञात वाहन द्वारा बारासिंघा की टकराकर मौत होने का मामला सामने आ रहा है प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार खमरिया सड़क के ही पास एक बारासिंघा पानी पीने के लिए दूसरी तरफ जा रहा था तभी तेज गति से आ रहे एक अज्ञात वाहन ने बारहसिंगा को जोरदार टक्कर मार दिया इसके बाद मौके पर ही बारहसिंगा की मौत हो गई। मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि बारहसिंगा कुछ देर तक सड़क पर ही तड़पता रहा लेकिन वन विभाग के कर्मचारी सूचना देने के बाद भी नहीं पहुंचे। घटना खमरिया सड़क के पास हुई है जहां एक बारहसिंघा आर्मी एरिया के जंगल से निकलकर सड़क पर आ गया।इस दौरान राहगीर आते जाते रहे और वीडियो बनाते रहे। काम के हड़ताल के चलते कोई भी वन विभाग का कर्मचारी मौके पर वन्यजीव को संभालने के लिए नहीं पहुंचा और आखिरकार वन्य जीव की वहीं मौत हो गई। जब बारहसिंगा के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने लगे उसके बाद वन विभाग के कर्मचारी कंटेनर लेकर मौके पर पहुंचे। जिसके बाद बारहसिंगा को उठाकर ले जाया गया जहां उसका पोस्टमॉर्टम करवाया जाएगा