देश
मुफ्ती ए आज़म मध्य प्रदेश डॉक्टर हामिद अहमद सिद्दीकी का इंतकाल*

जबलपुर यश भारत ।मुफ्ती ए आज़म मध्य प्रदेश मौलाना डॉक्टर हामिद अहमद सिद्दीकी का शनिवार को शाम करीब 8:15 बजे इंतकाल हो गया। वे लंबे समय से अस्वस्थ चल रहे थे। इलाज के लिए उन्हें निकटवर्ती मन्नूलाल जगन्नाथ ट्रस्ट अस्पताल में दाखिल कराया गया था, जहां उन्होंने अंतिम सांस ली। अंतिम यात्रा के संबंध में अभी कोई निर्णय नहीं हो सका है। इस दुःख की ख़बर लगते ही पूरे शहर जबलपुर ही नहीं आसपास के शहरों में भी शौक सा छा गया. हज़रत की अंतिम यात्रा कल दिनांक 3 दिसम्बर को परिवार द्वारा तय कर उनकी अंतिम यात्रा निकाली जाएंगी